22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मॉनिटरिंग के हुआ तालाबों का जीर्णोद्धार

रांची: जल संरक्षण के लिए डोभा निर्माण के साथ-साथ तालाबों के जीर्णोद्धार (गहरीकरण) भी हुअा है. तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य कृषि, सहकारिता व पशुपालन विभाग से संबद्ध भूमि संरक्षण निदेशालय के तहत किया गया है. रांची में कुल 85 तालाबों का गहरीकरण किया गया है. भूमि संरक्षण पदाधिकारी, रांची ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में […]

रांची: जल संरक्षण के लिए डोभा निर्माण के साथ-साथ तालाबों के जीर्णोद्धार (गहरीकरण) भी हुअा है. तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य कृषि, सहकारिता व पशुपालन विभाग से संबद्ध भूमि संरक्षण निदेशालय के तहत किया गया है.

रांची में कुल 85 तालाबों का गहरीकरण किया गया है. भूमि संरक्षण पदाधिकारी, रांची ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी तालाबों का गहरीकरण कराया है. पानी समिति या जल लाभुक समिति के जरिये हुआ यह कार्य बिना मॉनिटरिंग के किया गया है. सभी तालाब को 10 फीट गहरा किया जाना था. पर यह हिसाब नहीं रखा गया कि तालाब पहले से कितना गहरा था. वहीं विभिन्न प्रखंडों में कार्य के दौरान कहीं से कोई मॉनिटरिंग किये जाने की सूचना नहीं थी. गांव-देहात के लोगों ने ही ठेकेदार बन कर यह काम किया है.
रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में तालाबों की हुई सफाई
मांडर प्रखंड : बड़गड़ी (बड़गड़ी), देवी मंडप तालाब (सरगांव), गोरे तालाब (गोरे), कैंबो तालाब (कैंबो), सिटी आई तालाब (ब्रांबे), तिगोई अंबा टोली तालाब (तिगोई अंबा टोली), कोरांबी तालाब (कोरांबी), सामूहिक तालाब (चरकी), चिंगरी अहरा तालाब (चिंगरी), मलती तालाब (मलती), पुराना तालाब (मुड़मा), असुर पोखरा (नारो), चुंद तालाब (चुंद) व रूकमणि तालाब (खुखरा).
ओरमांझी प्रखंड : बारीडीह तालाब (बारीडीह), तालाब (मंदरो), हिंदेबिली गढ़ा टोली (हिंदेबिली), कुम्हार तालाब (चापे), तोड़ा तालाब ईचापीड़ी (ईचदाग) व पांचा तालाब (पांचा).
चान्हो प्रखंड : बेयासी खंभा पोखर (बेयासी), लाहर मसना तालाब (सपारोम), धारीटांड़ तालाब (हर्रा), देवी मंडप तालाब (ओपा), गुगल रंग तालाब (हुरहुरी), जितिया तालाब (हर्रा), चारा तालाब (पतरातू), सरना तालाब (नन्हु), खुंटीहरी नावा तालाब (करकट), अहरा तालाब (सोनचिपी), पोखरा पीड़ तालाब (कंजगी) व छापर तालाब (कुल्लू).
कांके प्रखंड : पिठोरिया जोड़ा तालाब (पिठोरिया), लोहरिया तालाब (सुतियांबे), उरूगुटू तालाब (उरूगुटू), ईचापीढ़ी ढेढली तालाब (ईचापीड़ी), पुरानी पोखर (पतंगाई), भुबा बांध तालाब (उपर कोनकी) महतो बगीचा तालाब (पतंगाई), रोल तालाब (रोल), काटमकुली बड़ा तालाब (काटमकुली) व बड़ा तालाब (टेंडर).
बेड़ो प्रखंड : पुराना तालाब (पुरियो), मुरतो कटहर तालाब (मुरतो), डुमर तालाब (मरतो), पुरियो नरसिंगा तालाब (पुरियो), टेंगरिया तालाब (टेंगरिया), मुकुंदा तालाब (मुकुंदा), पांडेयपारा रधिया तालाब (पांडेयपारा), तुतलो तालाब (तुतलो), खटरी खंगा तालाब (खटरी खटंगा) व बेड़ो बड़ा तालाब (बेड़).
लापुंग प्रखंड : पोला सरकारी तालाब (पोला), सुकरहुटू तालाब (सुकरहुटू) व सारंग लोया तालाब (सारंग लोया).
इटकी प्रखंड : पलमा बाड़ा तालाब (पलमा).
बुढ़मू प्रखंड : चकमे बड़ा तालाब (चकमे), नावाडीह तालाब (कंडे), मतवे तालाब ( मतवे), डिबरू तालाब (सिदरौल), बुढ़मू छठ तालाब (गोस्वे), बांध तालाब (मक्का हुठपाई), केसर तालाब (उमेडंडा), बाड़े तालाब (बाड़े) व मुरूमगड़ा तालाब (मुरूमगड़ा).
अनगड़ा प्रखंड : मठ तालाब (चिलदाग), पुराना तालाब (बीसा) व गोंदलीपोखर (बेड़वारी).
नगड़ी प्रखंड : डसौली तालाब (चेटे) व चिपरा सरकारी तालाब (चिपरा).
रातू प्रखंड : मंदिर तालाब (बानापीड़ी), बिजुलिया तालाब (बिजुलिया), बेलांग मंदिर तालाब (बेलांगी), अगड़ू तालाब (अगड़ू), मालमांडु तालाब (मालमांडु), टुपु तालाब (बानापीड़ी), सेवता तालाब (सिमलिया) व खिजुर पोखर (गांव-जाड़ी).
नामकुम प्रखंड : कुटियातु तालाब (गांव-कुटियातु) व टाटी तालाब (टाटी पूर्वी).
अकेले रांची जिले में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च
भूमि संरक्षण निदेशक फणिंद्रनाथ त्रिपाठी के अनुसार सभी 85 तालाबों में प्रति तालाब औसतन 14 लाख रुपये गहरीकरण व जीर्णोद्धार कार्य पर खर्च हुआ है. इस तरह अकेले रांची जिले में तालाब गहरीकरण पर करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च है. पर भुगतान किस आधार पर हुआ है, या हो रहा है, यह स्पष्ट नहीं है. निदेशक के अनुसार कार्य शुरू होने से पहले तालाबों की तसवीर ली गयी थी. पर क्या इससे यह पता लगाया जा सकता है कि तसवीर में दिख रहा तालाब कितना गहरा है?
तालाब 10 फीट गहरा किया जाना था. काम शुरू होने से पहले तस्वीर ली गयी थी. पांच लाख से लेकर 28 लाख रुपये तक का खर्च एक तालाब पर हुअा है. औसतन 14 लाख प्रति तालाब. जानते हुए कोई गलती नहीं होगी. गलती मिली, तो सुधारी जायेगी.
फणिंद्रनाथ त्रिपाठी, निदेशक, भूमि संरक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें