एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि सदर अस्पताल कब चालू होगा. करोड़ों रुपये खर्च कर अस्पताल भवन का निर्माण किया गया. निर्माण के बाद से भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने को कहा गया. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से बताया गया कि अस्पताल का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी ज्योति शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर सदर अस्पताल के संचालन की मांग की है.