14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खूबसूरत वादियों को निहारते हुए नये रास्ते से जोन्हा फॉल पहुंचें पर्यटक

रांची/अनगड़ा. जोन्हा फॉल में पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा 74 लाख रुपये की लागत से दो एकड़ क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित किया गया है. जोन्हा फॉल के झरना के पास 2200 वर्ग फीट पर एक भवन, दो शेड, एक वाच टावर व 12 दुकानें एवं कैंटीन का निर्माण कराया […]

रांची/अनगड़ा. जोन्हा फॉल में पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा 74 लाख रुपये की लागत से दो एकड़ क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित किया गया है. जोन्हा फॉल के झरना के पास 2200 वर्ग फीट पर एक भवन, दो शेड, एक वाच टावर व 12 दुकानें एवं कैंटीन का निर्माण कराया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राढ़ु नदी पर बनाये गये पुल व हापतबेड़ा से कोयनारडीह पथ का उपयोग करते हुए पर्यटक सीधे झरने के पास पहुंच सकते हैं. पहले पर्यटक सिर्फ सीढ़ियों के रास्ते ही झरने तक पहुंच पाते थे.

रेंजर आरके सिंह ने बताया कि नये मार्ग से आने से पर्यटकों को जंगल, पहाड़ व खूबसूरत वादियों को देखने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए जोन्हा फॉल उत्थान समिति का गठन किया गया है. शुक्रवार को भू-राजस्व विभाग के सचिव राजीव रंजन अपने संबंधियों के साथ इस नये मार्ग से जोन्हा फॉल पहुंचे व वनभोज का आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें