किशनगंज : बिहारके किशनगंज में पुलिस ने आज एक बस स्टैंड के पास से भारत में बनी विदेशी शराब के 28 कार्टन को जब्त कर लिया है. इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि मुखबिरी मिलने पर पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड पर छापा मारा. जहां से इसने पिकअप वैन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और विदेशी शराब के 28 कार्टन जब्त किये गये.
गिरफ्तार कियेगये व्यक्ति की पहचान बिरजू मंडल के रूप में की गयी है और वह पटना का रहने वाला है. हालांकि पिकअप वैन का ड्राइवर भागने में सफल रहा.