11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत

बोकारो/जैनामोड़. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित लकड़ीगोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सेक्टर 12 के तेतुलिया निवासी दारा मांझी के पुत्र विशु कुमार मांझी (18 वर्ष) की मौत हो गयी. बाइक (जेएच09एक्स-1563) पर सवार एक युवक अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पुलिस ने अजय […]

बोकारो/जैनामोड़. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित लकड़ीगोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सेक्टर 12 के तेतुलिया निवासी दारा मांझी के पुत्र विशु कुमार मांझी (18 वर्ष) की मौत हो गयी. बाइक (जेएच09एक्स-1563) पर सवार एक युवक अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पुलिस ने अजय को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया है. घटना गुरुवार की शाम की है.
युवक की बाइक की टक्कर एक दूध कंटेनर (जेएच01एजी-0712) के साथ हुई है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को कई घंटा तक जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थाना व सेक्टर 12 थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान काफी संख्या में सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
दुर्घटना के बाद कंटेनर छोड़ कर भागे चालक और खलासी
विशु और अजय बाइक पर सवार होकर शीशा लाने चास गये थे. शीशा लेकर चास से लौटने के दौरान लकड़ीगोला मोड़ के पास दूध कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में धक्का मार दिया. मौके पर ही विशु मांझी की मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर छटपटाने लगा. घटना के बाद कंटेनर चालक व खलासी कंटेनर छोड़ कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घायल युवक को उठा कर बीजीएच में भरती कराया. मृतक का शव फिलहाल बीजीएच के मरचरी हाउस मे रखवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें