13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान का भजन करना चाहिए : ब्रजेशजी

केंदुआ. गोंदुडीह ओपी क्षेत्र की बसेरिया तिवारी बस्ती में श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप में पूजा अर्चना की और हवन कुंड में आहुति दी. इस असर पर दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने भी पूजा कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया […]

केंदुआ. गोंदुडीह ओपी क्षेत्र की बसेरिया तिवारी बस्ती में श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप में पूजा अर्चना की और हवन कुंड में आहुति दी. इस असर पर दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने भी पूजा कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया. आज महायज्ञ में मुख्य रूप से आचार्य प. रविशंकर तिवारी, प. त्रिपुरारी तिवारी, प. शंकर तिवारी, ऋषिकेश तिवारी, जगतनारायण तिवारी, सचिदानंद तिवारी, ध्रुवनारायण तिवारी, सुभाष तिवारी, महेश ओझा, भोला तिवारी, द्वारका रवानी, अजित रवानी, राधागोविंद पाठक, नकुल तिवारी (झालर बाबा), संतोष तिवारी आदि शामिल थे.

शाम को श्रीधाम वृंदावन से आये व्यास आचार्य प. श्री ब्रजेशजी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को सौ कार्य छोड़ भोजन करना चाहिए. हजार कार्य छोड़ कर नहाना चाहिए और सारे कार्य छोड़ कर भगवान का भजन करना चाहिए. जिस परमात्मा ने हमें जीवन दिया है, हमें उसका स्मरण करना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर हमारा जीवन व्यर्थ है.

ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने कहा कि भक्त के लिये भगवान को पत्थर से भी प्रकट होना पड़ता है. ध्रुव ने पांच वर्ष की ही आयु में भगवान को अपनी भक्ति से प्रसन्न कर पृथ्वी पर आने को विवश किया. भक्त प्रह्लाद की कथा वृतांत के उपरांत कहा कि हमें अपनी संतानों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए. क्योंकि भक्त प्रह्लाद ने बचपन से ही भगवान के प्रति अपना जीवन समर्पण कर दिया था. तभी श्री भगवान ने हिरण्यकश्यप से उसकी रक्षा की. उन्होंने कहा कि अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण होता है. गुरुवार की शाम कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें