Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव 11 दिसंबर को
हजारीबाग : हजारीबाग मेंस एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. गुरुवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य एवं अंकेक्षक पद के लिये नामांकन प्रपत्र भरे गये. कोडरमा से आये चुनाव पदाधिकारी पुलिस पंकज कुमार, सुखदेव, परवेज व अकबर खान समेत पांच सदस्यों ने नामांकन भरवाने का काम किया. पहली टीम […]
हजारीबाग : हजारीबाग मेंस एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. गुरुवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य एवं अंकेक्षक पद के लिये नामांकन प्रपत्र भरे गये. कोडरमा से आये चुनाव पदाधिकारी पुलिस पंकज कुमार, सुखदेव, परवेज व अकबर खान समेत पांच सदस्यों ने नामांकन भरवाने का काम किया. पहली टीम से अध्यक्ष पद के लिए संतोष यादव, उपाध्यक्ष के लिए संतोष मुरमू, मंत्री के लिए शंभु कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए सौरव कुमार, संयुक्त मंत्री के लिए अरुण कुमार सिंह, केंद्रीय सदस्य के लिये अजीत प्रसाद गुप्ता एवं अंकेक्षक पद के लिए शब्बा अहमद ने नामांकन दर्ज किया.
दूसरी टीम से अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष के लिए जयसिंह डांग, मंत्री के लिए भीखू पासवान, कोषाध्यक्ष शेखर सुमन, संयुक्त मंत्री के लिए बहाल साव, केंद्रीय सदस्य के लिए मंजय कुमार, अंकेक्षक के लिए अख्तर अली और तीसरी टीम के अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश बैठा, उपाध्यक्ष के लिए मो शमशुद्दीन, मंत्री के लिए राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए एनुमूल टुडू, संयुक्त मंत्री के लिए उपेंद्रनाथ मिश्रा, केंद्रीय सदस्य के लिए पंकज ठाकुर एवं अंकेक्षक पद के लिए रंजीत कुमार ने नामांकन पत्र भरा. अध्यक्ष पद के लिए सुदेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के लिए निजय कुमार झा ने भी नामांकन परचा भरा है.
नाम वापसी नौ दिसंबर को होगी. 11 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. जिले के सभी थानों में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement