Advertisement
कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश
टंडवा : सीसीएल के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) सुधीर चंद्रा ने गुरुवार को मगध आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचे. जहां अधिकारियों से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली. साथ ही कोयला उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के विकल्पों पर चर्चा करते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया. वित्तीय वर्ष 2016-17 में मगध आम्रपाली से […]
टंडवा : सीसीएल के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) सुधीर चंद्रा ने गुरुवार को मगध आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचे. जहां अधिकारियों से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली. साथ ही कोयला उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के विकल्पों पर चर्चा करते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में मगध आम्रपाली से आठ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था. बचे हुए लक्ष्य को मार्च तक पूरा करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग व वीपीआर कंपनी के अधिकारियों को भी कोयला उत्पादन क्षेत्र से जुड़े कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर मगध आम्रपाली जीएम एके ठाकुर, मैनेजर मनोज कुमार, संजय कुमार, सुमित चटर्जी, निवासन रेड्डी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement