पटना : नोटबंदी की घोषणा हुए एक महीने पूरे हो गये हैं. फिर भी राज्यभर में मौजूद सात हजार एटीएम में अभी तक चार हजार 900 एटीएम ने ही काम करना शुरू किया है. शेष दो हजार 100 एटीएम को नये नोटों के अनुसार रिकैलिब्रेट करने का काम तेजी से चल रहा है.
कई बैंकों के सभी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. जिन एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है, उनसे 100, 500 और दो हजार रुपये के नये नोट निकल रहे हैं. 500 रुपये के नये नोटों की सप्लाई काफी है, लेकिन इनकी मांग काफी होने की वजह से यह पूरे नहीं पड़ रहे हैं. हालांकि आरबीआइ छोटे नोटों की सप्लाई करने में पूरजोर ध्यान दे रहा है. अब तक करीब 10 हजार करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नये नोट को बाजार में सप्लाई किया जा चुका है.
फिर भी बाजार में खुल्ले या चेंज पैसे की समस्या बनी हुई है. इसकी मुख्य वजह है कि जितनी मात्रा में बैंकों से छोटे नोट निकल रहे हैं, उतनी संख्या में बाजार से बैंकों में वापस नहीं आ रहे हैं. इस कारण से खुल्ले पैसे की किल्लत बनी हुई है.