17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम कैशलेस इकोनोमी के पल्लू में छुप रहे : लालू

पटना : अस्वस्थ होने के बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भाजपा पर हमलावर रुख बरकरार है. वे ट्वीट कर भाजपा पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा है कि नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख पीएम अब कालाधन का अलाप त्यागकर कैशलेस इकोनोमी के पल्लू में छुप रहे हैं. उन्होंने कहा है […]

पटना : अस्वस्थ होने के बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भाजपा पर हमलावर रुख बरकरार है. वे ट्वीट कर भाजपा पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा है कि नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख पीएम अब कालाधन का अलाप त्यागकर कैशलेस इकोनोमी के पल्लू में छुप रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी की वजह से 90 लोग मारे गये. क्या ये लोग दूसरे मुल्क के थे? उनके परिवार का भार काैन लेगा?
पीएम को उनके लिए कोई समय और शब्द नहीं है. गुरुवार को नोटबंदी को लेकर सात ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि पीएम, उनके मंत्री और नीति आयोग को गांवों की समझ नहीं है.
ग्रामीणों की व्यवस्था को समझना तो बहुत दूर की कौड़ी है. पीएम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि देश महानगरों से नहीं बना है. आपका यह थोपा घातक प्रयोग गांवों में अन्न, जीवन, मृत्यु, भविष्य का प्रश्न बन गया है.
लालू ने कहा है कि देश के 20 प्रतिशत लोग ही कैशलेश ट्रांजेक्शन की स्थिति में है. ये तो बस नोटबंदी के दलदल से ध्यान हटाने का जुमला है. उन्होंने कहा है कि पीएम के 50 दिन के मोहलत में 22 दिन बाकी है. 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या पीएम इस्तीफा देंगे या मुंह छुपाते घूमेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें