अस्पताल के 50 डिसमिल के क्षेत्रफल में बनेगा अस्पताल, सिविल सर्जन ने दी हरी झंडी
Advertisement
सदर अस्पताल में खुलेगा 10 बेड का आयुष अस्पताल
अस्पताल के 50 डिसमिल के क्षेत्रफल में बनेगा अस्पताल, सिविल सर्जन ने दी हरी झंडी भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में 10 बेड का आयुष अस्पताल व योग केंद्र खोला जायेगा. सिविल सर्जन स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए […]
भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में 10 बेड का आयुष अस्पताल व योग केंद्र खोला जायेगा. सिविल सर्जन स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. अस्पताल में न केवल आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज होगा बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भरती भी किया जायेगा. यहां पर योग केंद्र व पंचकर्म थेरेपी से मरीजों का इलाज किया जायेगा. अभी तक सदर अस्पताल स्थित संयुक्त देसी चिकित्सालय में सिर्फ ओपीडी की व्यवस्था है. यहां पर भरती की व्यवस्था न होने से यहां के मरीज देसी चिकित्सा के बजाय एलोपैथी की तरफ रुख करते हैं.
यह है पंचकर्मा थेरपी
इस थेरपी में बॉडी को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ किया जाता है. जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार शर्मा बताते हैं कि इस थेरेपी से शरीर के अंदर की गंदगी निकली जाती है. इसमें मरीज को मसाज व हर्ब की मदद से इलाज दिया जाता है. पंचकर्मा थेरपी में 45 मिनट की मसाज दी जाती है, जिसमें शरीर के पांच मुख्य अंगों की मसाज की मदद से साफ किया जाता है.
मानसिक रोगियों के लिए खास होगा पंचकर्म : चिकित्सकाें की माने तो जिले में तनाव ग्रस्त लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी अस्पताल में दवाइयां और काउंसेलिंग दी जाती है, लेकिन ऐसी आयुर्वेदिक थेरपी के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है. सरकारी अस्पताल में इसकी सुविधा शुरू होने से तनाव ग्रस्त लोगों को किफायती सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement