11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से पहले 500 के नोट आने की उम्मीद

भागलपुर : 500 के नोट 20 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है. आरबीआइ रोजाना भागलपुर मुख्यालय के चेस्टों की मॉनीटरिंग कर रहा है. बैंक अधिकारी के अनुसार जिस दिन 2000 के नोट की कमी हो जायेगी, उसके ठीक अगले दिन 500 के नोट आ सकता है. वर्तमान में आरबीआइ से स्टेट बैंक को […]

भागलपुर : 500 के नोट 20 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है. आरबीआइ रोजाना भागलपुर मुख्यालय के चेस्टों की मॉनीटरिंग कर रहा है. बैंक अधिकारी के अनुसार जिस दिन 2000 के नोट की कमी हो जायेगी, उसके ठीक अगले दिन 500 के नोट आ सकता है. वर्तमान में आरबीआइ से स्टेट बैंक को 2000 के नोट 400 करोड़ रुपये तक मिले हैं,

जिसमें से 60-60 करोड़ यूको, सेंट्रल, बीओआइ व इलाहाबाद के करेंसी चेस्ट को बांटे हैं. एसबीआइ ने अपने कहलगांव के करेंसी चेस्ट को 20 करोड़ और नवगछिया करेंसी चेस्ट को 40 करोड़ भेजे हैं, जिससे ग्रामीण इलाके तक 2000 के नोट पहुंच गये हैं. मगर, नकदी संकट से जूझ रहे लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई है. एटीएम से पैसा जल्द गायब हो रहा है और बैंकों को भी अधिक से अधिक ग्राहकों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए नियंत्रित तौर पर करेंसी बांटने पड़ रहे हैं. बैंकों में इस समय ऐसे लोगों की भीड़ अधिक है जो अपना वेतन निकालना चाहते हैं.

छोटे नोटों की कमी के चलते लिमिट भर भी नहीं निकल रहा नोट. एटीएम से राेजाना ढाई हजार तक निकासी करने का लिमिट तय है, मगर छोटे नोटों की कमी के चलते 2000 तक ही निकासी हो रही है. तय लिमिट तक निकासी के लिए एटीएम में 500 और 100 के नोट की दरकार है. परंतु आरबीआइ बैंकों को 500 के नये नोट तो दूर, 100 के नोट भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
बैंक से बाजार तक 100 के नोट गायब. नोटबंदी के बाद यह हालात बन गये हैं कि बैंक से बाजार तक से 100 के नोट गायब हो गये हैं. 50 के नोट भी कहीं दिखते हैं, तो कहीं नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें