भागलपुर : 500 के नोट 20 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है. आरबीआइ रोजाना भागलपुर मुख्यालय के चेस्टों की मॉनीटरिंग कर रहा है. बैंक अधिकारी के अनुसार जिस दिन 2000 के नोट की कमी हो जायेगी, उसके ठीक अगले दिन 500 के नोट आ सकता है. वर्तमान में आरबीआइ से स्टेट बैंक को 2000 के नोट 400 करोड़ रुपये तक मिले हैं,
जिसमें से 60-60 करोड़ यूको, सेंट्रल, बीओआइ व इलाहाबाद के करेंसी चेस्ट को बांटे हैं. एसबीआइ ने अपने कहलगांव के करेंसी चेस्ट को 20 करोड़ और नवगछिया करेंसी चेस्ट को 40 करोड़ भेजे हैं, जिससे ग्रामीण इलाके तक 2000 के नोट पहुंच गये हैं. मगर, नकदी संकट से जूझ रहे लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई है. एटीएम से पैसा जल्द गायब हो रहा है और बैंकों को भी अधिक से अधिक ग्राहकों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए नियंत्रित तौर पर करेंसी बांटने पड़ रहे हैं. बैंकों में इस समय ऐसे लोगों की भीड़ अधिक है जो अपना वेतन निकालना चाहते हैं.