18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी से दो महिला नक्सली गिरफ्तार, जेल

गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी स्थित पहाड़पुर गांव से दो महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की शाम अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि दुमका में पुलिस की ओर से नक्सलियों को रुपये के साथ गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में लगातार एलआरपी […]

गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी स्थित पहाड़पुर गांव से दो महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की शाम अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि दुमका में पुलिस की ओर से नक्सलियों को रुपये के साथ गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में लगातार एलआरपी चलाया जा रहा था. इसकी क्रम में बुधवार की सुबह दोनों को गिरफ्तार किया गया है. टीम में एसडीपीओ अभिषेक कुमार, ब्रज किशोर कुमार तथा रामवदन सिंह शामिल थे. सभी को सम्मानित किया जायेगा.

सुंदरपहाड़ी से दो महिला…
एसपी ने बताया कि पहाड़पुर की रहनेवाली 19 वर्षीय करमी कुमारी उर्फ सबीना उर्फ सुनीता तथा दुमका के गोपीकांदर थाना के गोरदाहा गांव की रहनेवाली 20 वर्षीय किरण कुमारी उर्फ चरकी उर्फ सिवानी व पानवती को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट भेजा गया है. दोनों ने पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में शामिल होने की बात स्वीकारी है. एक अक्तूबर को पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
हथियार चलाने में महारथ हासिल
गिरफ्तार करमी कुमारी तथा किरण कुमारी ने बताया कि दोनों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिली है. दोनों ने बताया कि नक्सलियों ने बहला-फुसलाकर दस्ते में शामिल किया था. दोनों भेलपहाड़ी गांव में हुए एनकांउटर में शामिल थी. उसने यह भी बताया कि पुलिस की गोली दो नक्सलियों को लगी थी. इसमें एक महिला व दूसरा पुरुष शामिल था. महिला नक्सली के मरने की बात बतायी है. मगर पुलिस को अब तक महिला की लाश नहीं मिल पायी है.
गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता कर एसपी ने दी जानकारी
गिरफ्तार करमी व किरण कुमारी को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट भेजा
एक पहाड़पुर व दूसरा गोपीकांदर के गोरदाहा गांव की रहनेवाली
पूछताछ में एनकाउंटर में शामिल होने की बात स्वीकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें