ट्रायल रन के बाद कंपनी के सीइओ झारखंड रवींद्र सिंह ने कहा
Advertisement
जनवरी अंत तक शुरू हो जायेगा अभिजीत स्टील प्लांट में उत्पादन
ट्रायल रन के बाद कंपनी के सीइओ झारखंड रवींद्र सिंह ने कहा खरसावां : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर स्थित अभिजीत ग्रुप के 2013 से बंद पड़े स्टील प्लांट को चालू करने के लिए गुरुवार को कंपनी के डीआरआइ व पावर प्लांट का टेस्ट रन किया गया. कंपनी के सीइओ (झारखंड) रवींद्र कुमार सिंह ने कंपनी […]
खरसावां : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर स्थित अभिजीत ग्रुप के 2013 से बंद पड़े स्टील प्लांट को चालू करने के लिए गुरुवार को कंपनी के डीआरआइ व पावर प्लांट का टेस्ट रन किया गया. कंपनी के सीइओ (झारखंड) रवींद्र कुमार सिंह ने कंपनी परिसर में पत्रकारों को बताया कि सरकार का सहयोग रहा, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक प्लांट में उत्पादन शुरू हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास पीपीए व जमीन के कुछ मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. प्लांट व नदी के बीच की दस एकड़ सरकारी जमीन अभी तक कंपनी को नहीं मिला है, जबकि वर्ष 2012 में ही इसके लिए कंपनी ने सरकार के पास पैसे जमा कर दिये हैं. प्लांट तक पानी पहुंचाने के लिए यह जमीन कंपनी को मिलना आवश्यक है. सरकार के साथ एग्रीमेंट के अनुसार 60 मेगावाट बिजली में से 29.4 मेगावाट बिजली सरकार खरीदेगी. मालूम हो कि बुरुडीह स्थित इस प्लांट में अब तक कंपनी 22 सौ करोड़ से अधिक राशि का निवेश कर चुकी है.
पहले फेज का प्लांट बन कर तैयार हो गया है, जिसमें 0.4 एमटीपीए स्टील व 60 मेगावाट पावर का उत्पादन होना है. प्रतिदिन एक हजार टन स्टील व प्रति घंटा 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. प्लांट लगाने के लिए 14 अगस्त 2008 को एमओयू हुआ था, जबकि 2010 से प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था. जनवरी 2013 में इसका टेस्ट
जनवरी अंत तक शुरू हो जायेगा…
रन भी किया गया था. 2013 से वित्तीय संकट के कारण प्लांट बंद पड़ा हुआ है. द्वितीय फेज में यहां 2.5 एमटीपीए इंट्रीगेटेड स्टील प्लांट के साथ ही 180 मेगावाट पावर प्लांट भी प्रस्तावित है. यह प्लांट करीब 500 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. प्लांट बंद होने के बाद से बड़ी संख्या में रैयत व स्थानीय लोग रोजगार से वंचित हो गये हैं.
2013 से बंद है बुरुडीह (खरसावां) स्थित स्टील व पावर प्लांट
पहले फेज में 0.4 एमटीपीए स्टील 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन
सीएनटी-एसपीटी संशोधन पर आजसू लड़ेगी वैधानिक लड़ाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement