11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति

बेगूसराय/ छौड़ाही : भारत सरकार द्वारा विगत आठ नवंबर की देर शाम पांच सौ और एक हजार के नोटबंदी की घोषणा की एक माह पूरे होने के बाद धीरे-धीरे बैंक सहित बाजारों में भी स्थिति सामान्य होती नजर आयी. हालांकि गुरुवार को यूको बैंक छौड़ाही में एक बार फिर लोग कतार में खड़े होकर बारी-बारी […]

बेगूसराय/ छौड़ाही : भारत सरकार द्वारा विगत आठ नवंबर की देर शाम पांच सौ और एक हजार के नोटबंदी की घोषणा की एक माह पूरे होने के बाद धीरे-धीरे बैंक सहित बाजारों में भी स्थिति सामान्य होती नजर आयी. हालांकि गुरुवार को यूको बैंक छौड़ाही में एक बार फिर लोग कतार में खड़े होकर बारी-बारी से रुपये लेते देखे गये. वहीं बैंक के कर्मचारी आम लोगों की सेवा में तत्पर दिखे. तमाम परेशानियों के बावजूद बैंक कर्मचारियों ने हर हाल में लोगों को सरकार एवं आरबीआइ के निर्देशों के अनुकूल राशि उपलब्ध कराने में मुश्तैद रहे. नोटबंदी को लेकर शुरुआती दिनों में व्यापारी, व्यवसाय खेतीबारी ,छोटे बड़े किसान सहित विभिन्न प्रकार के कार्य यहां तक कि शादी विवाह में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इधर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश यादव, राम पदारथ राय, ज्ञानोदय के निदेशक अंजेश कुमार, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रामकुमार वर्मा समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है. बैंकों में अधिक राशि देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. परंतु ऊपर से कम राशि मिलने के कारण ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डिमांड के मुताबिक यहां नोट उपलब्ध कराया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. इसलिए बैंक में कतार कम नहीं हो रही है. इन लोगों ने बैंक के बड़े अधिकारियों से यूको बैंक छौड़ाही में डिमांड के अनुसार राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं इन लोगों ने छौड़ाही बाजार स्थित दोनों एटीएम में भी राशि डलवाने की मांग की ताकि बैंक अधिकारियों को भी कामकाज करने में सहुलियत हो सके.नोटबंदी के बाद यूको बैंक के प्रबंधक सौरभ कुमार पीओ शशिकांत दूबे समेत अन्य लोगों ने बैंक की समस्याएं दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें