11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आधी से अधिक एटीएम बंद खुली एटीएम में नहीं दिखी ग्राहको की भीड़

जहानाबाद : गुरुवार की शाम शहर का भ्रमण करने पर पीजी रोड के आधे से अधिक एटीएम बंद मिले. कुछ खुले थे तो कतारें भी काफी कम थी. अपेक्षाकृत एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों की संख्या में भी काफी कमी आयी है. पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी के समीप स्थित आइसीआइसीआइ के बैंक […]

जहानाबाद : गुरुवार की शाम शहर का भ्रमण करने पर पीजी रोड के आधे से अधिक एटीएम बंद मिले. कुछ खुले थे तो कतारें भी काफी कम थी. अपेक्षाकृत एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों की संख्या में भी काफी कमी आयी है. पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी के समीप स्थित आइसीआइसीआइ के बैंक के एटीएम में दोपहर के 3:10 बजे आठ लोग पैसे निकालने के लिए कतार में खड़े मिले. वहीं बगल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा के एटीएम में दोपहर के 3:15 बजे एक दर्जन लोग कतार में खड़े थे. जो एटीएम से पैसा निकाल बाहर निकल रहे थे. उनके हाथों में दो हजार रुपये का नया नोट था.

जबकि बगल में स्थित बंधन बैंक एटीएम का शटर गिरा हुआ था. वहीं फिदाहुसैन मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम तो खुला था मगर कोई ग्राहक खड़े नहीं दिखे. जबकि पीजी रोड के ही अरवल मोड़ के समीप स्थित एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, अस्पताल गेट के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बंद मिला. वहीं दोपहर के 3:30 बजे एसबीआइ मेन ब्रांच का भी एटीएम बंद था. जबकि होरिलगंज मुहल्ले के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में सन्नाटा पसरा था. दोपहर के 3:40 बजे अंबेदकर चौक के समीप स्थित एसबीआइ के एटीएम में पैसा नहीं था. वहीं पीएनबी के एटीएम में 10 लोग पैसा निकालने के लिए खड़े थे. शहर के जिस एटीएम से पैसे की निकासी हो रही थी. सभी एटीएम से ग्राहकों को 2000 का नया नोट मिल रहा था. जिन्हें 2000 से कम पैसे की निकासी करना था. उन्हें भी मजबूरन दो हजार रुपये की निकासी करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें