17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

301 आवेदकों ने जमा किया बायोडाटा

नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन जमुई : श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रांगण में नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सतीश कुमार […]

नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

जमुई : श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रांगण में नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेला में भाग लेने वाले सभी नियोजक निजी क्षेत्र से आते हैं और उनके चयन प्रक्रिया तथा चयन के आधार पर सरकार का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है. नियोजन अपनी आवश्यकता और मापदंड के अनुसार उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं.
इस पूरी प्रक्रिया में सरकार नियोजक और बेरोजगारों को एक दूसरे से मिलाने के उद्देश्य से मात्र समन्वयक की भूमिका अदा कर रही है.उन्होंने कहा कि आज भी अधिक से अधिक लोगों का आकर्षण सरकारी सेवा ही है और सरकारी सेवा में सीट कम होने के कारण अधिक मारा मारी हो रही है.इसलिए सरकार ने राज्य की बेरोजगारी दूर करने के लिए इस मेला का आयोजन किया है
.जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस मेला में कुल 13 नियोजकों ने भाग लिया और कुल प्राप्त 301 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा किया.जिसमे से 227 आवेदकों का चयन उनकी योग्यता के अनुसार अलग अलग पद पर किया गया.मौके पर शंकर कुमार महतों,गौतम कुमार तांती,अनोज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें