25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों वर्ग में पूर्णिया कॉलेज विजयी

हॉकी प्रतियोगिता. अंतर महाविद्यालय मैच में महिला कॉलेज को भी मिली जीत अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष व महिला के तीन मुकाबले खेले गये. इसमें पूर्णिया की टीम विजयी रही. पूर्णिया : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष […]

हॉकी प्रतियोगिता. अंतर महाविद्यालय मैच में महिला कॉलेज को भी मिली जीत

अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष व महिला के तीन मुकाबले खेले गये. इसमें पूर्णिया की टीम विजयी रही.
पूर्णिया : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष व महिला के कुल 03 मुकाबले खेले गये. इसमें बालक व बालिका दोनों मुकाबले में पूर्णिया कॉलेज का जलवा रहा. इसके अलावा महिला कॉलेज की टीम ने भी जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. दिन का पहला मैच बालक वर्ग में पूर्णिया कॉलेज व आरएल कॉलेज माधवनगर के बीच हुआ. इसमें पूर्णिया कॉलेज 5-0 से विजयी रही.
मैच के तीसरे मिनट में मो सादाब ने पहला और 40 वें मिनट में तीसरा गोल दागा. जबकि सुजीत कुमार ने पांचवें मिनट में दूसरा और मो शमीम ने 66 वें व 69 वें मिनट में चौथा व पांचवां गोल दागा. वहीं दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में महिला कॉलेज व आरकेके कॉलेज के बीच हुआ. इसमें महिला कॉलेज की टीम 6-1 से विजयी रही. महिला कॉलेज की ओर से मैच के 27 वें मिनट में रश्मि सोरेन ने पहला, 37 वें मिनट में तीसरा और 49 वें मिनट में पांचवां गोल दागा.
वही श्वेत निशा ने 29 वें व 46 वें मिनट में दूसरा व चौथा गोल दागा. इसके अलावा निशा कुमारी ने 51 वें मिनट में छठा व आखिरी गोल दागा. जबकि आरकेके कॉलेज की ओर से एकमात्र गोल 44 वें मिनट में प्रिया कुमारी ने दागा. दिन का तीसरा व आखिरी मुकाबला बालिका वर्ग में पूर्णिया कॉलेज व आरएल कॉलेज माधवनगर के बीच हुआ. इसमें पूर्णिया कॉलेज 5-1 से विजयी रही. बताया गया कि सभी विजेता टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को होगा.
जिसमें बालक वर्ग में पूर्णिया कॉलेज व आरकेके कॉलेज तथा बालिका वर्ग में पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज के बीच मुकाबला होगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व बुधवार को आरकेके कॉलेज ने बालक वर्ग में एमएल आर्या कॉलेज कसबा को 2-0 से पराजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें