परिजन विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. डॉ एससी महतो ने शिक्षिका का प्राथमिक उपचार किया. उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए शिक्षिका को टीएमएच रेफर कर दिया. सूचना पाकर पुलिस सीएचसी पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से कटारी बरामद किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अक्सर पैसे मांगता था संजय : शिक्षिका. इस संबंध में शिक्षिका वीथिका रूहीदास ने बताया कि बोराशोली गांव निवासी संजय महतो उससे अक्सर पैसे की मांग करता था. उसने एक-दो बार उसे पैसे दिए थे. दो-तीन माह से वह संजय महतो से बात नहीं कर रही थी.
वह उससे बात करने का काफी प्रयास करता था. गुरुवार की सुबह दस बजे विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच संजय महतो विद्यालय पहुंचा. उसने कहा तुमसे कुछ बात करनी है. वह उसके साथ नहीं गयी. संजय महतो स्कूल से बाहर निकला और थैला लेकर दोबारा स्कूल पहुंचा. झोला से कटारी निकाल कर उसके सिर पर दो बार प्रहार कर फरार हो गया.