जमशेदपुर. कैशलेस की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ने बैठक की. बैठक में डीसी अमित कुमार ने 25 दिसंबर तक घाटशिला को कैशलेस प्रखंड बनाने का निर्देश दिया. साथ ही पूरे जिले में एक सप्ताह के अंदर सभी पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीन के माध्यम से लेन-देन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों को शत प्रतिशत स्वाइप मशीन उपलब्ध हो जाये इसका भी ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. साथ ही गैस एजेंसी, शराब दुकान, मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, जिला परिवहन कार्यालय व रजिस्ट्री अॉफिस में भी जल्द कैशलेस ट्रांजेक्शन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एलडीएम फाल्गुनी रॉय, नाबार्ड के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे. उपायुक्त ने घाटशिला को 25 दिसंबर तक जिले का पहला कैशलेस प्रखंड बनाने हेतु विभिन्न बैंकों द्वारा गोद लिए गये 22 पंचायतों में फायनेंशियल लिट्रेसी कराने का निर्देश दिया.