28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदी से उबर रहा है स्टील सेक्टर, सेल की तिमाही बिक्री में 32% की वृद्धि

नयी दिल्ली : स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) आज कहा कि उसने बाजार में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 2016-17 की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 12,431 करोड़ रुपए का कारोबार किया. दूसरी तिमाही में सेल ने 180 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ दर्ज किया है जबकि पिछले साल उसे […]

नयी दिल्ली : स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) आज कहा कि उसने बाजार में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 2016-17 की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 12,431 करोड़ रुपए का कारोबार किया. दूसरी तिमाही में सेल ने 180 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ दर्ज किया है जबकि पिछले साल उसे इसी दौरान परिचालन में 829 करोड रुपये का घाटा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा कम हो कर 732 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसका शुद्ध घाटा 1108 करोड़ रुपये था.

सार्वजनिक क्षेत्र की इस विशाल इस्पात कंपनी ने इसी दौरान 32 प्रतिशत बढोतरी के साथ 36 लाख टन इस्पात बेचा जो कि उसकी अब तक की सबसे बडी तिमाही बिक्री है. कंपनी के आज यहां जारी बयान के अनुसार दूसरी तिमाही में उसका बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन भी 31 प्रतिशत बढकर 34.92 लाख टन हो गया. यह भी एक रिकार्ड है. इसी तरह वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही :अप्रैल सितंबर 2016: में कंपनी की इस्पात बिक्री 18 प्रतिशत बढी, बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 20 प्रतिशत बढा.
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 12,431 करोड रुपये हो गया जो कि अपेक्षाकृत 22 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है. कंपनी ने कहा है, ‘सेल प्रबंधन द्वारा बाजार की विपरीत परिस्थितियों में परिस्थिति अनुकूल आवश्यक बाजार-रणनीति , ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और आधुनिक सुविधाओं के साथ उत्पादन में तेजी ला कर सभी उत्पाद श्रेणियों में बिक्री में वृद्धि हासिल की है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें