बुधवार की सुबह भी बबलू खुशबू से मिलने सारठ पहुंचा था. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लड़की के माता-पिता ने सुरेंद्र रवानी को खबर कर बुलवाया. रानीबांध पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विवाह की सहमति बनायी. ग्रामीणों ने बबलू के परिजनों को बुलवाया तथा सबों के समक्ष लड़का–लड़की पक्ष से बात की.
प्रेमी युगल ने शादी करने की इच्छा जतायी. दोनों की सहमति के बाद शादी करायी गयी. मौके पर लालजीत महरा, धुरन यादव, गुडगुडी महरा, नरेश महरा, मैनेजर महरा, सोफि महरा, सुभाष मंडल, राजेश यादव, सुचीत महरा, नकुल महरा समेत अन्य कई ग्रामीण थे.