Advertisement
नयी ट्रेन देखने की थी ललक,टोली में पहुंचे लोग
मंत्री जयंत सिन्हा ट्रेन से पहुंचे, हुआ स्वागत चरही व आसपास के ग्रामीणों ने टेन व माननीय केंन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का किया भव्य स्वागत चरही : कोडरमा-हजारीबाग बरकाकाना डेमू ट्रेन का हजारीबाग में उदघाटन हुआ. इसके बाद ट्रेन बेस स्टेशन होते हुए दोपहर 2.07 बजे चरही स्टेशन पहुंची. उसके बाद 2.20 बजे बरकाकाना […]
मंत्री जयंत सिन्हा ट्रेन से पहुंचे, हुआ स्वागत
चरही व आसपास के ग्रामीणों ने टेन व माननीय केंन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का किया भव्य स्वागत
चरही : कोडरमा-हजारीबाग बरकाकाना डेमू ट्रेन का हजारीबाग में उदघाटन हुआ. इसके बाद ट्रेन बेस स्टेशन होते हुए दोपहर 2.07 बजे चरही स्टेशन पहुंची. उसके बाद 2.20 बजे बरकाकाना के लिए रवाना हुई. ट्रेन में स्थानीय सांसद सह नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा सवार थे. चरही स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही आसपास के ग्रामीणों ने जयंत सिन्हा व ट्रेन का स्वागत किया. चरही रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर से 78 टिकटों की बिक्री बरकाकाना के लिए हुई. चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति व चुरचू प्रमुख अनुक्षी देवी ने कहा कि यात्री ट्रेन के चलने से अब लोगों की समस्याएं दूर होगी. इससे चुरचू प्रखंड के आठ पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है.
मानव रहित फाटक की मांग: चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत अंतर्गत दाहुदाग व चरही पंचायत के दलदलिया, सिरकोल व सरवाहा के ग्रामीणों ने दाहुदाग के समीप रेलवे-23 नंबर में मानव रहित फाटक सहित पटरी पार करने के लिए रास्ते की मांग की, ताकि आसपास के गांव के लोगों को सुविधा हो सके. वहीं चरही रेलवे स्टेशन में इंद्रा पंचायत मुखिया दशरथ महतो व शमसमुल अंसारी की अध्यक्षता में अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है.
मौके पर चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, द्वारिका सिंह, मुरारी सिंह, लाल सिंह, सरिता साहू, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुजीत सिंह, शशि कुमार, योगेंद्र साव, रमेश करमाली, किशुन महतो, एहतेसामुल हसन, अजीत सिंह, फूलेश्वर महतो, तालेश्वर महतो, धनेवर सिंह, अमित सिंह, झामुमो के देवकी महतो, नागेश्वर महतो, सुकर ठाकुर, जुगेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
बेस व चरही स्टेशन में भी उमड़े ग्रामीण
हजारीबाग बडकागांव रोड से सटे कई गांव के लोग स्टेशन पर थे. जयंत सिन्हा ग्रामीणों से मिलने ट्रेन के दरवाजा के पास आये. स्थानीय लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद ट्रेन चरही स्टेशन के लिए रवाना हुई. चरही स्टेशन पर ट्रेन 2.07 बजे से 2.20 बजे तक रुकी. चरही स्टेशन पर भी लोग ट्रेन को देखने के लिए बेताब थे. ट्रेन पर सवार जयंता सिन्हा प्रत्येक स्टेशन पर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement