Advertisement
निंगनी को कैशलेस बनाने की पहल
बैंक में आनेवाले ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी लोहरदगा : सदर प्रखंड की निंगनी पंचायत को कैशलेस पंचायत बनाने को लेकर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला को कैशलेस बनाने के लिए काम किया जा रहा है. […]
बैंक में आनेवाले ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी
लोहरदगा : सदर प्रखंड की निंगनी पंचायत को कैशलेस पंचायत बनाने को लेकर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला को कैशलेस बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
इस कार्य में सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 28 दिसंबर तक लोहरदगा एवं कुडू प्रखंड को कैशलेस प्रखंड बना दिया जायेगा. इसके तहत जनवितरण प्रणाली से लेकर तमाम स्थानों पर कैशलेस ट्रांजक्शन होगा. डीसी ने कहा कि सभी बैंकों को वैसे खाता धारकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जिनका आधार नंबर पंजीकृत नहीं हुआ है. सभी शाखा प्रबंधक बैंकों में फ्री वाई फाई स्थापित करने को कहा है. बैंक में आनेवाले ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी.
महिला मंडलों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने मोबाइल को ही अपना बटुआ और बैंक बनाये. कैशलेस अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है. इससे बहुत फायदे हैं. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि अब आपको बैंक की लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं है.
आप अपने मोबाइल से ही पैसे का आदान प्रदान कर सकते हैं. इससे आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. मौके पर मौजूद महिलाओं ने उपायुक्त से कई तरह की जानकारी भी प्राप्त की. कैशलेस अभियान को लेकर निंगनी पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर सीओ अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, भाजपा नेता श्रीचंद प्रजापति मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement