12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से ट्रेन परिचालन प्रभावित

झुमरीतिलैया : बढ़ती ठंड व बढ़े कोहरे का असर रेल यातायात, सड़क यातायात के साथ-साथ आम जन जीवन पर भी दिखने लगा है. ठंड के कारण लोग देर से घर से निकलते है और अपने आवश्यक कामों को निबटा कर शाम पहर घर को लौट जाते है. घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बुरी तरह […]

झुमरीतिलैया : बढ़ती ठंड व बढ़े कोहरे का असर रेल यातायात, सड़क यातायात के साथ-साथ आम जन जीवन पर भी दिखने लगा है. ठंड के कारण लोग देर से घर से निकलते है और अपने आवश्यक कामों को निबटा कर शाम पहर घर को लौट जाते है. घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित है.
पिछले एक सप्ताह से सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है, जबकि कई ट्रेनें रद्द भी हुई है. बुधवार को अप लाइन पर सात दिसंबर को आनेवाली 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया. जबकि छह दिसंबर को हावढ़ा से खुलनेवाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 20 घंटे विलंब से चल रही है. 12321 हावड़ा-मुंबई मेल 7.30 बजे हावड़ा से खुलेगी,12311 हावड़ा-कालका मेल सवा चार घंटे विलंब से चल रही है. रात 7.40 बजे हावड़ा से खुलनेवाली यह ट्रेन 11.55 बजे रात खुलेगी. 13009 हावड़ा-देहरादून ढ़ाई घंटे, 22811 भुवनेश्वर राजधानी दो घंटे से विलंब से चल रही है.
वहीं डाउन लाइन पर 12312 कालका-हावड़ा छह घंटे, 22911 इंदौर-हावड़ा दो घंटा, 12308 जोधपुर-हावड़ा 14 घंटा, 12816 नयी दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 10 घंटा, 13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटा तथा 12826 नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब से चल रही है. वहीं 2322 मुंबई मेल दो घंटे विलंब से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें