गम्हरिया/जमशेदपुर : कांड्रा में बुधवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गम्हरिया-कांड्रा सिनेमा हॉल के पास की रहनेवाली नौ वर्षीय बच्ची को साथ दो युवकों ने ना सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, बल्कि विफल रहने पर उस पर किरोसिन डाल आग लगाकर उसे जान से मारने के इरादे से कुएं में धकेल दिया. बच्ची के चिल्लाने के की आवास सुन आस-पास के लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में उसे टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. बच्ची की मां के अनुसार चेहरा सहित बच्ची के शरीर का ऊपरी हिस्सा लगभग जल गया है.
Advertisement
मासूम से गैंगरेप का प्रयास, विरोध पर जिंदा जला कुएं में फेंका
गम्हरिया/जमशेदपुर : कांड्रा में बुधवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गम्हरिया-कांड्रा सिनेमा हॉल के पास की रहनेवाली नौ वर्षीय बच्ची को साथ दो युवकों ने ना सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, बल्कि विफल रहने पर उस पर किरोसिन डाल आग लगाकर उसे जान से मारने […]
बिस्कुट देकर फुसलाया और क्रशर में ले गये
घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि उसकी मंझली बेटी सुबह करीब सात बजे ब्रश करने के लिए पास के कुएं पर गयी थी. ब्रश करने के बाद जब बच्ची अपने घर लौट रही थी तो उसे दो अनजान युवकों ने रोका. वे उसे बिस्कुट देकर बहला-फुसला कर पास के एक बंद क्रशर में ले गये. दोनों बच्ची के कपड़े उतरवाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. इससे घबराकर बच्ची ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों युवकों ने उसे जान से मारने की नियत से उसके शरीर पर किरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी. जलती अवस्था में ही बदमाशों ने उसे कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गये. बच्ची की चीख की आवाज और आस पास के लोगों का हल्ला सुनने के बाद जब बच्ची की मां कुएं पर पहुंची तो उसने उसे बचाने के लिए कुएं में कुदना चाहा, लेकिन आसपास से पहुंचे लोगों ने मां को रोका और किसी तरह बच्ची को बाहर निकाला और उसे टीएमएच ले गये. घटनास्थल पर बच्ची के जले कपड़े, किरोसिन तेल, माचिस व कुछ अन्य सामग्री मिली है. बच्ची की मां ने बताया कि वह पास के ही एक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. सबसे बड़ी बेटी का विवाह हो गया है. दूसरे नंबर पर यह है. बेटा भाई बहन में सबसे छोटा है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है, लेकिन उसके शरीर का करीब 60 फीसदी हिस्सा बुरी तरह जल गया है. इस संबंध में बच्ची के फर्द बयान पर दो अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले में पुच्चु और रिषु सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े कपड़े और अन्य सामानों को अपने कब्जा में ले लिया है.
दो वर्षों से किराया पर रहते हैं
बच्ची के पिता ने बताया कि वह दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. कांड्रा सिनेमा हॉल के पास एक घर में पिछले दो साल से किराये पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के रहने वाले हैं. उसने बताया कि वह हर रोज काम करने के लिए सुबह छह बजे घर से निकल जाते हैं. उसके बाद शाम को ही लौटते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement