कहलगांव : पटना से आयी राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल का बुधवार को निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने प्रसव वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, जांच घर, शल्य कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा भंडार और दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया. प्रसव वार्ड में भरती मरीजों से उन्हें मिल रही सुविधा के बारे में पूछा.
संतोषजनक सुविधा नहीं मिलने की बात पर डीएस डॉ पीसी सिन्हा व अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान को फटकार लगायी. टीम के सदस्यों ने कहा कि यहां की व्यवस्था देख पिछले साल अस्पताल को मिले ग्रेड पर शंका हो रही है. यदि यही व्यवस्था रही, तो अस्पताल को डी ग्रेड करना पड़ेगा.
रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा सके प्रबंधक : टीम लीडर डॉ मो सज्जाद व गौरव कुमार ने रोगी कल्याण समिति के रजिस्टर व एंबुलेंस की ट्रिप लॉग बुक की मांग की, तो प्रबंधक उपलब्ध नहीं करा पाये. अस्पताल में उपलब्ध दवा की लिस्ट, शॉर्ट व एक्सपायर्ड दवा की लिस्ट दवा वितरण कक्ष व भंडार कक्ष में डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित करने की सख्त हिदायत दी. अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी व चर रहे पशुओं को देख टीम के सदस्यों ने सफाई व परिसर में पशु नहीं घुसने की व्यवस्था करने काे कहा. जगह-जगह धुम्रपान निषेध का इश्तेहार भी लगाने को कहा गया.
टीम ने पूछा जिला से क्यों नहीं मांगी दवा, सबने साध ली चुप्पी
टीम ने जब अस्पताल में मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, हेपेटाइटिस, कालाजार की दवा की अनुपलब्धता पर जिला से मांग करने की बात पूछी, तो सभी ने चुप्पी साध ली. अस्पताल की शिकायत पेटी पर शिकायत पेटी अंकित नहीं रहने पर भी डांट लगायी. डॉट्स सेंटर व कुष्ठ कक्ष में टीम ने जांच की. जांच टीम के साथ डॉ संजय कुमार सिंह सहित कई डाॅक्टर व कर्मचारी थे.
राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण
डीएस व अस्पताल प्रबंधक को लगायी फटकार