21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो नपेंगे कनीय अभियंता

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग ने तय किया है कि सड़क निर्माण सामग्री अगर मानक के अनुरूप नहीं रहा तो इसके लिए सीधे तौर पर संबंधित कनीय अभियंता जिम्मेवार होंगे. विभाग ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार की वैसी निर्माण सामग्री जो मानक के […]

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग ने तय किया है कि सड़क निर्माण सामग्री अगर मानक के अनुरूप नहीं रहा तो इसके लिए सीधे तौर पर संबंधित कनीय अभियंता जिम्मेवार होंगे. विभाग ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार की वैसी निर्माण सामग्री जो मानक के अनुरूप नहीं हैं इसका भंडारण नहीं हो. निर्माण स्थल पर यदि ऐसी सामग्री पायी जायेगी तो संबंधित कनीय अभियंता इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

ग्रामीण कार्य विभाग सड़क निर्माण को लेकर गंभीर है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक सेल भी बना हुआ है. सड़क निर्माण सामग्री अगर मानक के अनुरूप नहीं हुआ तो सहायक व कार्यपालक अभियंता भी दोषी माने जायेंगे. ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में सड़क निर्माण को लेकर सड़क की गुणवत्ता और मेटेरियल के मानक का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसकी निगरानी के लिए अलग से एक सेल काम करेगा. ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण और मेटेरियल की गुणवत्ता को लेकर सरकार सजग है. इसके लिए सीधे तौर पर अब अभियंता जिम्मेवार होंगे.
जल संसाधन विभाग में संविदा पर काम कर रहे कनीय अभियंताओं की सेवा नियमित तो नहीं की गयी है, किंतु उनकी कांट्रैक्ट अवधि बढ़ायी गयी है. विभाग ने जून, 2013 से संविदा पर काम कर रहें कनीय अभियंताओं का कांट्रैक्ट एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है.कांट्रैक्ट पर काम कर रहे कनीय अभियंताओं का कार्यकाल इसी माह समाप्त होने जा रहा था. अभियंता प्रमुख सिंचाई सृजन राम पुकार रंजन ने बताया कि नियमित कार्यबल की कमी को देखते हुए कार्यहित में कांट्रैक्ट पर बहाल कनीय अभियंताओं की सेवा अवधि एक वर्ष और बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें