बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मौदा ओड़िया मध्य विद्यालय में बुधवार को एसएमसी के अध्यक्ष अरुप गिरी की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र पुष्टि को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि मुखिया सुलोता मुंडा व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने श्री पुष्टि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
मुखिया ने कहा कि विद्यालय को उनकी कमी हमेशा खलेगी. इनका कार्यकाल दायित्व पूर्ण रहा. शिक्षक समाज के माता-पिता होते हैं. शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. उनका दायित्व और बढ़ जाता है. श्री पुष्टि ने कहा कि उन्हें जब भी समय मिलेगा वे विद्यालय में अपनी सेवा देते रहेंगे. समारोह में बाल समागम के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर एचएम बिंद्रा पुष्टि, तरणी सीट, सनातन पुष्टि, पूर्व मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.