9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

गांधी चौक पर मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त करते समाजिक कार्यकर्ता. साहिबगंज : शहर के गांधी चौक पर बुधवार संध्या 5:00 बजे तामिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शहर के समाजसेवियों ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति की कामना की. कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार […]

गांधी चौक पर मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त करते समाजिक कार्यकर्ता.

साहिबगंज : शहर के गांधी चौक पर बुधवार संध्या 5:00 बजे तामिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शहर के समाजसेवियों ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति की कामना की. कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निधन से पूरी देश की जनता भावुक हो गये हैं.
वे देश की लोकप्रिय नेता थी. गरीबों का दिल जीता और पूरे देश की महिलाओं का हौसला बढ़ाया था. कला एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में भी उनका काफी नाम था. इस मौके पर प्रो रंजीत सिंह, झाविमो के वरीय नेता राजीव चौधरी, भाजपा के युवा नेता आनंद मोदी, आरएनपी क्लासेस संजीव कुमार, मनीष पुष्कर, रोहित कुमार, निशांत निखंज, कोमल कुमारी,
स्वीटी कुमारी, प्रशांत प्रखर, सिमरन कुमारी, प्रिया रानी, कल्याणी कुमारी, अमृता कुमारी, गोपाल यादव, परशुराम, एलसीसी के उत्तम कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अरविंद गुप्ता, आरपी सिंह, आनंद मोदी सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें