समस्तीपुर : जिले के अब सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. नौ बजे से पहले संचालित होने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं प्राचार्यों के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता देखते हुए लिया गया है. इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.
Advertisement
बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर को ले दिया गया निर्देश
समस्तीपुर : जिले के अब सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. नौ बजे से पहले संचालित होने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं प्राचार्यों के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता देखते हुए लिया गया है. इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने […]
प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने अपने आदेश में कहा है कि कुछ दिनों से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इस ठंड का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. सुबह में बच्चों के स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है. ठंड लगने की संभावना भी रहती है. ऐसे में जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी सभी कोटि के विद्यालय अब सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. यह आदेश कक्षा नर्सरी से लेकर आठ तक के लिए जारी किया है. अब इन कक्षा के छात्र छात्राओं के कक्षा का संचालन नौ बजे से पहले नहीं होगा. प्रभारी जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यह आदेश तत्कालिक प्रभाव से लागू किया जाता है, जो प्रध्यानाध्यापक या प्राचार्य इस आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डीपीओ सर्वशिक्षा को दिया गया निरीक्षण का आदेश : प्रभारी जिलाधिकारी अफजालुर रहमान ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. डीपीओ को यह भी कहा है कि वे इसे सुनिश्चित करायें कि कोई भी स्कूल इस आदेश की अवहेलना करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिये रिपोर्ट करें. इससे वैसे स्कूलों के प्राचार्यों के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई की जा सके.
11 बजे तक कोहरे में लिपटा रहा शहर
पिछले कुछ दिनों से अचानक ठंड पड़ने एवं कोहरा लगने के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है. बुधवार को दिन के 11 बजे तक शहर में कुहासा लगा रहा. इस वजह से सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइट जलाकर चल रहे थे. तेज पछिया हवा के कारण ठंड में भी काफी बढ़ोतरी हो गयी है. कनकनी बढ़ गयी है. हालांकि, धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. ठंड के कारण आम लोगों को जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही हैं, लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है. सुबह में न के बराबर लोग मॉर्निंग वाक में निकलते हैं. ठंड के कारण सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.
सुबह छह बजे से ही स्कूली बच्चे अपने अपने स्कूल जाने के लिये निकल पड़ते हैं. स्कूलों की गाड़ियां भी अपने पूर्व निर्धारित समय से ही विभिन्न रूटों पर पहुंचती है. इस वजह से बच्चों में ठंड के कारण काफी परेशानी देखी गयी. हालांकि, प्रभारी डीएम ने अगले दिन से नौ बजे से स्कूल कर दिया है. इससे उन्हें राहत जरूर मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement