छपरा/तरैया : तरैया बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा में बुधवार को रुपये जाम करने के दौरान एक ग्राहक को कागज का बंडल थमा कर 50 हजार रुपये दो युवकों ने ठग कर फरार हो गये. ठगी के शिकार बने ग्राहक पचभिंडा गांव निवासी रामजी ठाकुर ने बताया कि बैंक परिसर में लाइन में रुपये जाम करने के लिए लगे थे. इसी दौरान मेरे पीछे लाइन लगे दो युवकों ने कहा कि मेरा एक लाख रुपये रूमाल में है इसे पकड़िये और अपना दीजिए गिन दे. इसी दौरान दोनों युवकों ने रुपये लेकर चंपत हो गये.
ठगों द्वारा रूमाल में एक लाख रुपये पकड़ाया गया उसमे ऊपर में मात्र एक नोट एक हजार का था बाकी कागज का बंडल बंधा हुआ था. इधर बैंक परिसर में यह कोई नयी घटना नहीं है. आये दिन बैंक परिसर में चोर,उच्चकों व ठगों द्वारा भोले भाले ग्राहकों को अपना शिकार बना रहे है. जबकि सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान बैंक परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहते है उसके बाद भी आये दिन ऐसी घटनाये घट रही है. 9 नवंबर नोटबंदी के बाद से बैंक परिसर से अब तक 8 बाइक की चोरी हो चुकी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन द्वारा बैंक परिसर में कितनी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है.