चौगाई-कोरानसराय सड़क पर रात में भटक रही थी दोनों बच्चियां
Advertisement
भटकी बच्चियों को पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
चौगाई-कोरानसराय सड़क पर रात में भटक रही थी दोनों बच्चियां डुमरांव़ : जिस तरह पुलिस की जिम्मेदारी अपराध के नियंत्रण की होती है़ उसी तरह सामाजिक स्तर पर मानव सेवा की होती है़ बुधवार को मानवता ने डुमरांव पुलिस का सिर ऊंचा कर दिया़ बीती रात कोरानसराय पुलिस ने गश्ती के दौरान चौगाई-कोरान सड़क पर […]
डुमरांव़ : जिस तरह पुलिस की जिम्मेदारी अपराध के नियंत्रण की होती है़ उसी तरह सामाजिक स्तर पर मानव सेवा की होती है़ बुधवार को मानवता ने डुमरांव पुलिस का सिर ऊंचा कर दिया़ बीती रात कोरानसराय पुलिस ने गश्ती के दौरान चौगाई-कोरान सड़क पर दो नन्ही बच्चियों को रोते हुए देखा़ दोनों बच्चियां ठंड से कांप रही थी़ उसे थाना लाकर कपड़े व खाना-पीने की व्यवस्था की गयी़ सुबह में कई गांवों के लोगों ने पहचान की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
कोरानसराय थाने ने उसे डुमरांव पुलिस को दिया़ यहां भी उसकी पहचान नहीं हो पायी़ अंत में पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बड़ी बच्ची करीब पांच वर्ष है, जो अपना नाम हीना बता रही है़ दूसरी बच्ची तीन वर्ष की बतायी जाती है़ उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों ने पते की जानकारी नहीं दी है़ साथ ही इस इलाके में कहीं से भटक कर पहुंच गयी है़ वहीं चाइल्ड लाइन की टीम को-आॅर्डिनेटर ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति, बक्सर द्वारा बाल गृह में भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement