पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के महाराजी हाता स्थित ध्रुव उद्यान का उद्घाटन फीता काट कर किया. मुख्यमंत्री काफिले के साथ सुबह 07:33 बजे सर्किट हाउस से बाल उद्यान पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उद्यान में स्थापित शिलापट्ट का परदा हटा कर उद्यान का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद उनके द्वारा चंपा का पेड़ लगाया गया.
Advertisement
ध्रुव उद्यान का किया उद्घाटन
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के महाराजी हाता स्थित ध्रुव उद्यान का उद्घाटन फीता काट कर किया. मुख्यमंत्री काफिले के साथ सुबह 07:33 बजे सर्किट हाउस से बाल उद्यान पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उद्यान में स्थापित शिलापट्ट का परदा हटा कर उद्यान का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद उनके द्वारा चंपा का पेड़ लगाया […]
मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी एवं डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. डीएफओ बीबी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उद्यान का सैर किया. इस दौरान वे उद्यान के बाउंड्रीवाल के किनारे अर्जुन का पेड़ लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने उद्यान में एक और तालाब निर्माण के निर्देश देते हुए बताया कि तालाब में मखाना लगाये जाएं,
ताकि स्थानीय लोग इसे देख कर मखाना उत्पादन के प्रति जागरूक होंगे.इसके बाद मुख्यमंत्री योग स्थल पर कुछ क्षणों के लिए बैठे और उद्यान से जुड़ी अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि सिंचाई में प्रयुक्त पानी का बहाव तालाब की ओर किया जाये, ताकि तालाब में पानी संग्रह किया जा सके. उन्होंने तालाब के किनारे हरी घास लगाने को भी कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement