9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ की रात कटिहार पहुंचेंगे सीएम

कवायद . निश्चय यात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात लगे हैं सीएम रात्रि विश्राम जिला अतिथि गृह में करेंगे. अगले दिन 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री 10.15 बजे पूर्वाह्न में जिला अतिथि गृह से राजवाड़ा पंचायत के लिए रवाना होंगे. 10.30 बजे पूर्वाह्न में राजवाड़ा पहुंचेंगे तथा इस पंचायत का निरीक्षण करेंगे. कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश […]

कवायद . निश्चय यात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात लगे हैं

सीएम रात्रि विश्राम जिला अतिथि गृह में करेंगे. अगले दिन 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री 10.15 बजे पूर्वाह्न में जिला अतिथि गृह से राजवाड़ा पंचायत के लिए रवाना होंगे. 10.30 बजे पूर्वाह्न में राजवाड़ा पहुंचेंगे तथा इस पंचायत का निरीक्षण करेंगे.
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 दिसंबर को निश्चय यात्रा में कटिहार पहुंचेंगे. राज्य मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी कर दी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 09 दिसंबर को देरशाम कटिहार पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम जिला अतिथि गृह में करेंगे. अगले दिन 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री 10.15 बजे पूर्वाह्न में जिला अतिथि गृह से सड़क मार्ग से राजवाड़ा पंचायत के लिए रवाना होंगे. 10.30 बजे पूर्वाह्न में राजवाड़ा पहुंचेंगे तथा इस पंचायत का निरीक्षण करेंगे.
राजवाड़ा में सीएम धान खरीद केंद्र का जायजा भी लेंगे. साथ ही खुले में शौच से मुक्त हुए गांव को भी देखेंगे. सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का भी सीएम जायजा लेंगे. यहां के बाद सीएम 11.15 बजे पूर्वाह्न में राजवाड़ा से रवाना होंगे तथा कटिहार अनुमंडल कार्यालय स्थित लोक शिकायत निवारण अधिनियम केंद्र व सदर प्रखंड स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र जायेंगे. इसके बाद जिला अतिथि गृह जायेंगे. वहां से फिर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री उसी दिन 04.10 बजे अपराह्न में राजधानी एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
युद्धस्तर पर चल रही मरम्मत
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिन क्षेत्रों में निर्धारित हुआ है वहां की सड़कों को चमकाया जा रहा है. सरकारी भवनों की रंगाई-पोताई चल रही है. परिसर को सजाया संवारा जा रहा है. समाहरणालय परिसर, कटिहार सदर प्रखंड, डीआरसीसी, अनुमंडल कार्यालय परिसर, लोक शिकायत निवारण केंद्र, कटिहार मिरचाईबाड़ी मुख्य पथ, राजेंद्र स्टेडियम, नगर निगम कार्यालय परिसर आदि विभिन्न स्थानों को चमकाया जा रहा है. शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी तक जगह-जगह मरम्मती भी की जा रही है. वहीं राजवाड़ा पंचायत में भी युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है. दिनरात काम चल रहा है. लोगों में यह चर्चा का विषय है कि मुख्यमंत्री के एक दिन के आगमन पर प्रशासन कितनी चौकस दिख रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अगर बार-बार अलग-अलग इलाके में आ जाय तो उस इलाके का कायाकल्प ही हो जायेगा. निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री क्या हासिल करेंगे यह तो भविष्य के गर्व में है. लेकिन उस इलाके की स्थिति में फिलहाल व्यापक स्तर पर सुधार देखा जा रहा है. इससे लोग खुश भी दिख रहे हैं तथा सीएम के बार-बार आने की आकांक्षा भी करते हैं. शहर में साफ-सफाई व सड़कों की चल रही मरम्मत की वजह से शहरवासी भी खुश हैं. लोग कह रहे हैं कि चलो कम से कम इसी बहाने तो कुछ काम हो रहा है.
नेता-कार्यकर्ता भी में जुटे
उधर. सीएम के आगमन को लेकर महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हैं. जगह-जगह बैठकें कर रणनीति बनायी जा रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं को कई तरह की जिम्मेदारी भी दी जा रही है, ताकि सीएम के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह जाये. मुख्यमंत्री के चेतना सभा में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं व नेताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है. वहीं विभिन्न संगठनों के नेता भी अपनी समस्याओं को लेकर
जोर-शोर से चल रहा रंगाई-पोताई का काम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें