हॉकी टूर्नामेंट. खेल के दौरान वास्तविक मूल्यों को रखें बरकरार : पूर्व वाइस चांसलर
Advertisement
शारीरिक विकास के लिए जरूरी है खेल
हॉकी टूर्नामेंट. खेल के दौरान वास्तविक मूल्यों को रखें बरकरार : पूर्व वाइस चांसलर खेल स्वस्थ तन और मन के लिए आवश्यक है. खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही इससे अनुशासन और एकाग्रता का भी विकास होता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और एकाग्रता […]
खेल स्वस्थ तन और मन के लिए आवश्यक है. खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही इससे अनुशासन और एकाग्रता का भी विकास होता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और एकाग्रता दोनों महत्वपूर्ण हैं.
पूर्णिया : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बुधवार को पूर्णिया कॉलेज मैदान में अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति प्रो डा इंदुबाला सिंह, प्राचार्य डा संजीव कुमार, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा अहमद हुसैन दानिश,
वरीय प्राध्यापक डा गौरीकांत झा, डा सब्बीर हुसैन, डा भरत सिंह आदि ने किया. मौके पर श्रीमती सिंह ने खेल को स्वस्थ तन और मन के लिए आवश्यक बताया. कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही इससे अनुशासन और एकाग्रता का भी विकास होता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और एकाग्रता दोनों महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने खेल के दौरान वास्तविक मूल्यों को बरकरार रखने की अपील की. कहा कि हर खेल के अपने नियम होते हैं और उसका अनुपालन ही हमें बेहतर से और बेहतर बनाता है.
श्रीमती सिंह ने कहा कि जीवन में भी नियमों का अनुपालन होना चाहिए. हर क्षण मूल्यवान है और इसका अवमूल्यन नहीं होना चाहिए. क्योंकि अवमूल्यन करने वालों को कोई याद नहीं रखता है. कहा कि लक्ष्य तय हो और उसे पाने की दिशा में सार्थक पहल हो तो कामयाबी स्वयं कदम चूमेगी. लेकिन लक्ष्य निर्धारित नहीं रहा तो रास्ता अंतहीन होता चला जाता है. उन्होंने मनूष्य को उर्जाओं का भंडार बताते हुए कहा कि इस उर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल होना आवश्यक है.
श्रीमती सिंह ने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की. वही प्राचार्य डा कुमार ने कहा कि क्रिकेट जैसे चकाचौंध भरे खेल के कारण हाल के दिनों में हॉकी से लोगों का ध्यान भंग हुआ है. बावजूद हॉकी का भी अपना ही महत्व है. यह न केवल राष्ट्रीय खेल है, बल्कि इस खेल में जीवन की हर कला निहित है. अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की. बताया गया कि प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों विधाओं में चार-चार कॉलेज शामिल हुई है. इसमें प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय स्तर की टीम का चयन किया जायेगा. इसके लिए शीघ्र ही चयनकर्ताओं की टीम पूर्णिया आयेगी. मौके पर डा देवनारायण यादव, डा इश्तियाक अहमद, डा एसके सुमन, डा मिथिलेश मिश्र, डा बीके सिंह, डा अनिता महतो, हॉकी खिलाड़ी रानो, लिपिक सुनील कुमार, महिला कॉलेज के प्रो डा गजाधर यादव आदि मौजूद थे.
उद्घाटन मैच में आरकेके ने एमएल आर्या कॉलेज को हराया: बुधवार को पूर्णिया कॉलेज मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आरकेके कॉलेज ने एमएल आर्या कॉलेज को 2-0 से पराजित कर दिया. पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल दागने में नाकामयाब रही. वही दूसरे हाफ में पहला गोल मैच के 21 वें मिनट में मो छोटू तथा दूसरा व आखिरी गोल 33 वें मिनट में टीपू सुल्तान ने दागा. वही एमएल आर्या कॉलेज की टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी. इससे पूर्व मैच के पहले हाफ में एमएम आर्या कॉलेज के सुमित कुमार को लाल कार्ड दिया गया. जबकि उद्घाटन मैच के पूर्व आरएल कॉलेज माधवनगर व पूर्णिया कॉलेज की बालिका वर्ग टीम के बीच फैंसी मैच खेला गया. जिसमें पूर्णिया कॉलेज की टीम 3-0 से विजयी रही.
मैच में पहला गोल पूर्णिया कॉलेज की मेघा कुमारी ने दागा. जबकि सृष्टि ने लगातार दो गोल दाग कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. मैच में निर्णायक की भूमिका सुमित कुमार, अमर प्रताप, आसीफ अल्ताफ व विवेक कुमार थे. बताया गया कि बालिका वर्ग में आरकेके कॉलेज पूर्णिया, महिला कॉलेज पूर्णिया, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया तथा आरएल कॉलेज माधवनगर की टीम प्रतियोगिता में शामिल है. इसके अलावा बालक वर्ग में एमएल आर्या कॉलेज कसबा, आरकेके कॉलेज पूर्णिया,
पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया व आरएल कॉलेज माधवनगर की टीम ने हिस्सा लिया है. गत वर्ष तक बालिका वर्ग में केवल महिला कॉलेज पूर्णिया व आरएल कॉलेज माधवनगर की टीम शामिल होती थी. जबकि बालक वर्ग में एमएल आर्या कॉलेज कसबा व आरकेके कॉलेज पूर्णिया की टीम शामिल हो रही थी.
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते पूर्व वीसी व अन्य तथा शो मैच खेलती आरएल कॉलेज माधवनगर व पूर्णिया कॉलेज की खिलाड़ी.
तीन मुकाबले आज, 10 को होगा फाइनल
आयोजन सचिव डा भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार को बालक वर्ग में आरएल कॉलेज माधवनगर व पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के बीच दिन के 11 बजे से मुकाबला होगा. वही बालिका वर्ग में पहला मुकाबला आरएल कॉलेज माधवनगर व पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के बीच दिन के 01 बजे से होगा.
बालिका वर्ग में ही दूसरा मुकाबला पूर्णिया महिला कॉलेज व आरकेके कॉलेज के बीच दिन के 03 बजे से होगा. सभी मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जायेगी. फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement