पटना :नोटबंदी के फैसले पर बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी केपचास दिन पूरे होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से पचास दिन का समय मांगा था. उन्होंने कहा कि पचास दिन में बाद देखूंगा की काला धन वापस आया या नहीं.
मीडिया से बातचीत करते हुये आज तेजस्वी यादव नेयह बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग महागठबंधन की एकजुटताको तोड़नेकीकोशिश पिछले एक साल से कर रहे हैं लेकिन, अब उन्हें समझ लेना चाहियेकि कोई तंत्र-मंत्र इस महागठबंधन को प्रभावित नहीं कर सकता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान के जबाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि नित्यानंद राय से मैं क्यों घबराउंगा.पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा घबराकरपार्टी में फेर बदल कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकरभाजपा अभी से घबरायी हुयी है. देखना होगा नित्यानंद राय सुशील मोदी और प्रेम कुमार में कैसे तालमेल बैठा पाते हैं.