12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटने की कगार पर बॉलीवुड की एक और जोड़ी, पत्‍नी से तलाक लेंगे हिमेश रेशमिया!

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में तलाक का सीजन चल रहा है. हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने तलाक की अर्जी दायर की है. वहीं सलमान के दोस्‍त और फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्‍नी कोमल ने 22 सालों बाद अलग होने का फैसला किया है. खबरों के अनुसार हिमेश रेशमिया और […]

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में तलाक का सीजन चल रहा है. हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने तलाक की अर्जी दायर की है. वहीं सलमान के दोस्‍त और फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्‍नी कोमल ने 22 सालों बाद अलग होने का फैसला किया है.

खबरों के अनुसार हिमेश रेशमिया और उनकी पत्‍नी कोमल ने बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. हिमेश ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा,’ कभी-कभी लाइफ में आपसी रिस्‍पेक्‍ट बहुत ज्‍याद महत्‍वपूर्ण बन जाती है और वही रिस्‍पेक्‍ट हम अपनी फैमिली को देते हैं. हम दोनों आपसी सह‍मति से अलग हो रहे हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इस फैसले से हम दोनों को कोई प्रॉब्‍लम नहीं है. हमारे परिवारवाले भी हमारे इस डिसीजन की रिस्‍पेक्‍ट कर रहे हैं. कोमल हमेशा मेरी फैमिली और मैं हमेशा कोमल की फैमिली का हिस्‍सा बना रहूंगा.’ बता दें कि दोनों का एक बेटा ‘स्‍वयं’ भी है. तलाक के बाद भी दोनों बच्चे के को-पेरेंट्स रहेंगे.

वहीं कोमल का इस बारे में कहना है कि,’ मैं और हिमेश एकदूसरे की बहुत रिस्‍पेकट करते हैं और हमदोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. हमदोनों हमेशा एकदूसरे की रिस्‍पेक्‍ट करते रहेंगे और हमेशा एकूदसरे की फैमिली का हिस्‍सा बने रहेंगे.’

सूत्रों के मुताबिक हिमेश और कोमल पिछले काफी समय से एकदूसरे से अलग रहे रहे हैं. दोनों के अलग होने की वजह एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बताया जा रहा है. दरअसल हिमेश और टीवी अभिनेत्री सोनिया कपूर के अफेयर की चर्चाओं ने वर्ष 2006 में खूब सुर्खियां बटोरी थी. कहा जा रहा है कि सोनिया की वजह से ही हिमेश और कोमल कि रिश्‍तों में कड़वाहट आ गई थी. लेकिन इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

हाल ही में हिमेश का म्‍यूजिक वीडियो लॉन्‍च किया गया था. जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी शामिल हुए थे. इस एलबम में हिमेश के साथ रोमानियन ब्‍यूटी और सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी गाती हुई नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें