नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट की बैठक संसदीय लाइब्रेरी भवन में हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस बैठक में पुणे मेट्रो रेल के फेज वन प्रपोजल को हरी झंडी दे दी गयी. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन के वोटिंग मशीन खरीदने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया.
इस बैठक में जयललिता के निधन के शोक में दो मिनट का मौक रखा गया. इसके बाद ही बैठक की शुरूआत हुई. बैठक में कई देशों के साथ हुए अहम एमओयू को भी मंजूरी दी गयी. इस एमओयू में व्यापार सुगमता समेत कई अहम समझौते शामिल हैं.