इस्लामाबाद : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक विमान छावनी शहर एबटाबाद के नजदीक एक पहाडी इलाके में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान 47 यात्रियों को लेकर राजधानी आ रहा था. पाकिस्तानी सेना ने बयान दिया है कि अबतक 21 लोगों का शव बाहर निकाला गया है.
#UPDATE Pakistan military says 21 bodies recovered from scene of Pakistan plane crash: AFP
— ANI (@ANI) December 7, 2016
सेना के अनुसार, दुर्घटनास्थल से अभी तक 21 शव निकाले गए हैं. पीआईए के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस विमान के राडार से हटने से पहले विमान के पायलट ने यातायात नियंत्रक को ‘आपात स्थिति संबंधी सूचना’ दी थी. पीआईए के प्रवक्ता दानियल गिलानी ने कहा कि विमान में 42 यात्री, चालक दल के पांच सदस्य और एक ग्राउंड इंजीनियर सवार थे.
विमान में सवार लोगों की सूची के अनुसार, उसमें 31 पुरुष, नौ महिलाएं और दो शिशु थे. इनमें से तीन विदेशी नागरिक हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान का मलबा मिल गया है. अभी तक किसी के जीवित बचे होने का संकेत नहीं है.’ विमानन क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गयी थी. इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में विमानन सचिव इरफान इलाही ने पुष्टि की है कि एटीआर-42 विमान में इंजन संबंधी दिक्कत आयी थी. उन्होंने कहा, ‘‘अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन हम जानते हैं कि विमान के इंजन में दिक्कत आयी थी.’
पीआईए के एक प्रवक्ता ने यह पुष्टि की कि इस विमान के राडार से हटने से पहले विमान के पायलट ने यातायात नियंत्रक को ‘आपात स्थिति संबंधी सूचना’ दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ इस एटीआर विमान में नौ महिलाओं और दो शिशुओं सहित 42 यात्री, दो विमान परिचारिकाएं और तीन पायलट सवार थे.’ विमान शुरआत में पेशावर से चित्राल के लिए रवाना हुआ और वहां से इस्लामाबाद लौट रहा था. ‘ पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने एक हेलीकाप्टर और टुकडियों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया है. जमशेद के भाई ने कहा कि जमशेद धार्मिक प्रवचन के लिए चित्राल गए थे.
एबटाबाद के जिला पुलिस अधिकारी ने मजाब और पिपलियन के बीच हवेलियां के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की. मीडिया रपटों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने हवेलियां के निकट पहाडी इलाके में एक विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा. उस जगह से धुंए का गुबार निकलते देखा गया. अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल उस इलाके के लिए रवाना कर दिया गया है. पीआईए के प्रवक्ता दनियाल गिलानी ने ट्वीट किया, ‘‘ पीआईए का एटीआर-42 विमान पीके-661 चित्राल से इस्लामाबाद के लिए उडान भरने के कुछ ही देर में कंट्रोल टावर के संपर्क से हट गया। इस विमान में करीब 40 यात्री सवार थे. ‘