19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठी शान की खातिर भाई ने कर दी थी मॉडल कंदील बलूच की हत्‍या, पढ़ें पूरा मामला ?

लाहौर: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच का भाई और चचेरा भाई उन तीन लोगों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब प्रांत की एक अदालत ने उनकी हत्या के लिए आरोपित किया है. झूठी शान की खातिर की गई हत्या की इस घटना ने इस देश को स्तब्ध कर दिया था. मुल्तान शहर में जिला अदालत […]

लाहौर: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच का भाई और चचेरा भाई उन तीन लोगों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब प्रांत की एक अदालत ने उनकी हत्या के लिए आरोपित किया है. झूठी शान की खातिर की गई हत्या की इस घटना ने इस देश को स्तब्ध कर दिया था.

मुल्तान शहर में जिला अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सईद अहमद रजा ने कल तीनों आरोपियों को अभ्यारोपित किया. उनमें कदील के भाई वसीम, उसका चचेरा भाई हक नवाज और टैक्सी चालक अब्दुल बासित शामिल हैं. हालांकि, संदिग्धों ने कोई अपराध करने की बात से इनकार किया है. चौथा सह आरोपी जफर हुसैन खोसा को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.

पुलिस ने दावा किया कि वसीम ने इलाके के मजिस्ट्रेट के समक्ष यह कबूल किया कि उसने अपनी बहन की हत्या की थी. लेकिन आरोपी के वकील ने ऐसे इकबालिया बयान से इनकार किया. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख आठ दिसंबर तय की है. साथ ही इसने गवाहों को अपने समक्ष पेश का निर्देश दिया.

वहीं दूसरी ओर लाहौर उच्च न्यायालय की मुल्तान पीठ ने चालक अब्दुल बासित की जमानत मंजूर कर ली. गौरतलब है कि 25 वर्षीय कदील लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान स्थित अपने घर में 16 जुलाई को मृत पाई गई थी.

उसके पिता ने आरोप लगाया था कि उसके छोटे भाई वसीम ने झूठी शान की खातिर उसकी हत्या कर दी. वसीम ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने झूठी शान की खातिर अपनी बहन की हत्या की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें