9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनार्दन रेड्डी ने कालेधन को सफेद कैसे किया, यह जानने का दावा करने वाले ड्राइवर ने आत्महत्या की

बेंगलुरु :कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के ड्राइवर रमेश गौड़ा ने कल मंगलवार को आत्महत्या कर ली. उस ड्राइवर का यह दावा था कि वह यह जानता था कि राजनीतिज्ञ जी जनार्दन रेड्डी ने किस तरह अपने सौ करोड़ कालेधन को सफेद किया.एएनआई के अनुसार ड्राइवर गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है […]

बेंगलुरु :कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के ड्राइवर रमेश गौड़ा ने कल मंगलवार को आत्महत्या कर ली. उस ड्राइवर का यह दावा था कि वह यह जानता था कि राजनीतिज्ञ जी जनार्दन रेड्डी ने किस तरह अपने सौ करोड़ कालेधन को सफेद किया.एएनआई के अनुसार ड्राइवर गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि रेड्डी कनार्टक प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को 20 प्रतिशत कमीशन देते थे. ड्राइवर का यह भी आरोप है कि उसे खनन कारोबारी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

रमेश गौड़ा ने जहर खाकर आत्महत्या की है, उनका शव बीती रात पाया गया. वह भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक के ड्राइवर थे. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि कि मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही थी, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. सुसाइड नोट के अनुसार रेड्डी एक भाजपा सांसद श्रीमालू के साथ अकसर नायक से मिलते थे. रेड्डी की बेटी की शादी से पूर्व भी एक पांच सितारा होटल में इनकी मुलाकात हुई थी.
गौड़ा का आरोप है कि नायक को रेड्डी से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था.‌ गौरतलब है कि रेड्डी इन दिनों चर्चा में है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च किये और 50,000 से ज्यादा मेहमानों का स्वागत किया. जबकि नोटबंदी के कारण लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं और सबके पास कैश की सख्त कमी है. गौरतलब है कि खनन घोटाला के आरोपी रेड्डी ने चार साल बेंगलुरू और हैदराबाद की जेल में बिताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें