पटना : पंजाब में जेल ब्रेक की घटना के बाद बिहार सरकार ने भी ऐसी किसी प्रकार की घटना की आशंका के बीच कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. बिहार में जेलों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने नजर रखने का अलग अंदाज में काम करना शुरू किया है. यहां की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल की शुरुआत की गयी है, जिसे सबसे पहले भागलपुर की कैंप जेल में आयोजित किया गया. जेल के अधिकारियों का कहना है कि मॉक ड्रिल के जरिये पूरे राज्य की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जायेगा.
भागलपुर की कैंप जेल में इस समय पटना के कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह और शिव गोप जैसे कई कुख्यात अपराधी कैद हैं. इन कैदियों को हाल ही में प्रशासनिक आधार पर पटना से भागलपुर भेजा गया है. जेल सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के समय से इन दोनों कुख्यात अपराधियों को कैंप जेल के अति सुरक्षित वार्ड में रखा गया है. मॉक ड्रिल के दौरान इनके वार्डों की भी सघन तलाशी ली गयी.
सूत्रों का कहना है कि भागलपुर की इस कारा में जेल आईजी के निर्देश पर मॉक ड्रिल की शुरुआत की गयी है. जेल में पहले इस तरह का मॉक ड्रिल नहीं होता था. इस मॉक ड्रिल के तहत करीब 100 जवानों ने जेल को 10 मिनट के अंदर घेर लिया. अलार्म एवं पगली घंटी बजाकर जेल में अलर्ट किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान जेल में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही.