15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: अपराधियों की संपत्ति का पता लगा कर जब्त करेगी पुलिस

रांची: झारखंड पुलिस अब अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. पांच दिसंबर को एडीजी सीआइडी ने राज्य के सभी प्रमंडल के डीआइजी के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया है कि संगठित अापराधिक गिरोहों के सरगना और उसके सदस्यों की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायें. इस बात के भी प्रमाण जुटायें […]

रांची: झारखंड पुलिस अब अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. पांच दिसंबर को एडीजी सीआइडी ने राज्य के सभी प्रमंडल के डीआइजी के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया है कि संगठित अापराधिक गिरोहों के सरगना और उसके सदस्यों की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायें. इस बात के भी प्रमाण जुटायें कि संपत्ति रंगदारी के रूप में वसूली गयी राशि से अर्जित की गयी है.

ताकि इसके बारे में आयकर विभाग और इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को सूचना दी जा सके. पुलिस की योजना अापराधिक गिरोहों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की है. वैसे व्यवसायियों के बारे में भी सूचना जुटाने का निर्देश दिया गया है, जो अपराधियों के द्वारा रंगदारी के रूप में वसूले गये रुपये को अपने व्यवसाय में लगाते हैं.

ऐसे जब्त करेगी संपत्ति : जिला की पुलिस संगठित अापराधिक गिरोहों के सरगना, सदस्यों व उसके परिवार के सदस्यों का एकाउंट नंबर, चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जुटायेगी. इस ब्योरा को आयकर विभाग और इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) को देगी. इस बात का भी प्रमाण देगी कि अपराधियों और उनके परिवार के लोगों ने जो संपत्ति अर्जित की है या जो राशि उनके बैंक एकाउंट में जमा है, वह रंगदारी के रूप में वसूली गयी राशि का हिस्सा है. इसके बाद ईडी के द्वारा संपत्ति जब्त की कार्रवाई की जायेगी.
ये गिरोह हैं पुलिस के निशाने पर
गिरोह का नाम जिला
अखिलेश सिंह जमशेदपुर
सुशील श्रीवास्तव रामगढ़
भोला पांडेय रामगढ़
शाहनवाज बोकारो
सूरज सिंह बोकारो-धनबाद
अमरेंद्र तिवारी बोकारो
मोबिन अख्तर बोकारो
फहीम खान धनबाद
गिरोह का नाम जिला
नसीम अंसारी धनबाद
गेंदा सिंह रांची
लखन सिंह रांची
लवकुश शर्मा रांची
रामगेव उरांव गुमला
लखन साव हजारीबाग
सुजीत सिन्हा पलामू
मेहंदी हसन सरायकेला
अपराधी और उग्रवादी की संपत्ति जब्त करने के लिए एसएसपी ने की बैठक
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर मंगलवार को ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा और सिटी एसपी कौशल किशोर के साथ बैठक की. एसएसपी ने मुख्य रूप से वैसे अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ सूची तैयार कर कार्रवाई करने के लिए कहा है, जो जेल से निकल कर फिर से अपराध में सक्रिय हो गये हैं. जेल में बंद वैसे अपराधी और उग्रवादी जिनके ऊपर लगे सीसीए की अवधि समाप्त होनेवाली है, उसके अवधि विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. वैसे अपराधी और उग्रवादी जो फरार हैं, उनके सामान की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश एसएसपी ने दिया है. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस चल संपत्ति के साथ अचल संपत्ति को भी जब्त करने की दिशा में कार्रवाई करेगी. बैठक में बाइक और दूसरे वाहनों की चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें