17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी की सजगता से पूरा होगा शून्य दुर्घटना का लक्ष्य : महापात्र

किरीबुरु खदान के सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षक दल ने किया निरीक्षण किरीबुरु : खान सुरक्षा निदेशक के निर्देशानुसार सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को मेघाहातुबुरु खदान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व माइनिंग विभागों की सुरक्षा मानकों की जांच की. नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व […]

किरीबुरु खदान के सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षक दल ने किया निरीक्षण

किरीबुरु : खान सुरक्षा निदेशक के निर्देशानुसार सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को मेघाहातुबुरु खदान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व माइनिंग विभागों की सुरक्षा मानकों की जांच की. नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व कन्वेनर एएस महापात्र (मेसर्स रुंगटा माइन्स), अजीत पात्र (एस्सेल माइनिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड) व डी पटेल ( मेसर्स एएमटीसी) ने किया. इस दौरान कन्वेनर महापात्र ने कहा सभी कार्यों के लिए सुरक्षा मैनेजमेंट प्लान बनाना चाहिए.
सुरक्षा के प्रति सभी सजग व जागरूक रहें, ताकि शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त हो सके. यह दल खदान के खनन, इलेक्ट्रिकल व मेनटेनेंस विभाग की जांच कर सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट खान सुरक्षा निदेशक को सौंपेगी. इस दौरान ट्रेड टेस्ट में सूरज सिंह, लक्ष्मण प्रसाद व अनिल कुमार को अलग अलग विभाग में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. दुर्घटना रहित श्रमिक का पुरस्कार मोती लाल, बालेश्वर तोरकोट, श्याम नारायण दास, सारदा जोजो, शुशील कुमार व गोपाल होनहागा को दिया गया.
इस दौरान डीके बर्मण, आरएन सत्पती, नवीन कुमार सोनकुशरे, डीके बासु, सुब्रत विश्वाल, मनोज कुमार, संजय कुमार, रथीन विश्वास, एडी मंडल, बी तिवारी, बोआस बोदरा आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें