नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें एसडीओ ने लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिए पंचायतवार पर्यवेक्षक प्रतिनियोजित किये. इसमें बड़ापासेया के लिए बीसीइओ सुमन कुमार सिंह, बालीझरण के लिए बीडब्ल्यूओ रवींद्र कुमार सिंहदेव, बड़ाजामदा के लिए नकीम कुरैशी, दीरीबुरु के लिए योगेंद्र सुंडी, दुधबिला के लिए एमओ विनोद कुमार सिन्हा,
गुवा पश्चिमी के लिये बीपीओ निरंजन मुखी, गुवा पूर्वी के लिये सीआई अशोक कुमार नाग, जेटेया के लिए बालिद अनवर, कादाजामदा के लिए जेई मनोज पासवान, किरीबुरु के लिए गौरव आनंद, कोटगढ़ के लिए जाकिर अख्तर, मेघाहातुबुरु उतरी के लिए जेई अजय किस्कू, मेघाहातूबुरू दक्षिणी के लिए कर्णचंद प्रमाणिक, नोवामुंडी बस्ती के लिए सुशीला कालुंडिया, पेटेता के लिए शशधर गोप, पोखरपी के लिए सुमन कुमार सिंह, महुदी के लिए सुबोध कुमार प्रमाणिक का नाम शामिल है. एसडीओ ने मनोनित पर्यवेक्षकों को शौचालय निर्माण की जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ अमरेन डांग समेत पंचायत सेवक व जनसेवक मौजूद थे.