13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल साबित: प्रभात

आक्रोश मार्च में शामिल वाम दल के नेता . वाम पार्टियों ने निकाला जनाक्रोश मार्च शेखपुरा : वाम दलों ने मंगलवार को जिला में जनाक्रोश मार्च का आयोजन किया. मार्च में सीपीआइ, सीपीएम, माले आदि के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से इस आयोजन में भाग लिया. सीपीआइ के सीताराम मांझी के नेतृत्व में इस मार्च में […]

आक्रोश मार्च में शामिल वाम दल के नेता .

वाम पार्टियों ने निकाला जनाक्रोश मार्च
शेखपुरा : वाम दलों ने मंगलवार को जिला में जनाक्रोश मार्च का आयोजन किया. मार्च में सीपीआइ, सीपीएम, माले आदि के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से इस आयोजन में भाग लिया. सीपीआइ के सीताराम मांझी के नेतृत्व में इस मार्च में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय,गुलेशर यादव,जयनंदन प्रसाद, चंद्रभूषण प्रसाद, माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय,कमलेश प्रसाद मानव,कमलेश प्रसाद, सीपीएम के बीरबल शर्मा सहित बड़ी संख्या में वाम दल
के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. आक्रोश मार्च में शामिल नेताओं ने चांदनी चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसमें शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार को हर एक मोरचे पर नाकामयाब बताया और आरोप लगाया कि वर्तमान काल में कथित सांप्रदायिक शक्तियों के सर ऊपर उठाने के कारण देश में अराजकता की स्थिति बन गयी है. आज देश में हर ओर डर का माहौल कायम है. देश में विभाजनकारी शक्तियों का दबदबा कायम हो गया है.
देश में किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर जुबान खोलने वाले को देशद्रोही का तमगा मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में लोगों को बोलने की आजादी छिन गयी है. देश में अघोषित रूप से आपातकाल लागू कर दिया गया हे. वाम दलों का यह आक्रोश मार्च स्टेशन रोड से निकल कर पूरे शहर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए चांदनी चौक पहुंचात्र यहां मार्च में शामिल नेता और कार्यकर्ता ने जम कर केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली.
शेखपुरा. संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. विभिन्न संगठनों ने इस दौरान समारोह का आयोजन कर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. जदयू के क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी एवम् संगठन प्रभारी पुष्पेन्द्र कुमार पुष्प के नेतृत्व में दर्जनों की तायदाद में पार्टी कार्यकर्ता शहर के आंबेडकर चौक पहुंचे एवं फिर वहां आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी. मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि बाबा अंबेडकर के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.उन्होंने हमेशा शोषित वर्गों के लिए संघर्ष किया .
एवं उनकी आवाज उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. संविधान का निर्माण कर उन्होंने सबों को समानता का अधिकार देते हुए हर वर्ग को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि अंबेडकर जी के दिखाए रास्ते पर आज सबको मिलकर एक साथ चलने की जरूरत है. तभी समाज का बेहतर विकास संभव है. इससे पहले पार्टी कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन के अलावा डॉ संतोष अरुण कुमार सिन्हा राजीव रंजन उमेश पटेल, मो गुलाम रब्बानी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. वहीं इसके अलावे अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के सदस्यों ने भी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें