बैरगिनया : इधर, वर्ष-2015 में डकैती की घटना से त्रस्त नगर पंचायत बैरगिनया अंतर्गत डुमरबाना गांव के युवाओं ने डकैतों से लोहा लेने की तैयारी कर रखी है. वे स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डकैतों का सामना करने के लिए खुद भी तैयार है. यह तैयारी गत वर्ष डुबरबाना गांव के वार्ड नंबर-6 व 20 में राजेश चंद्र जायसवाल,
मनोज चंद्र जायसवाल, चंद्रगुप्त प्रसाद व ब्रजमोहन कुमार के घर में डकैती की घटना के बाद की गयी थी. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल के नेतृत्व में नीरज जायसवाल, राजीव जायसवाल उर्फ मुन्ना, निशिथ जायसवाल, दिपक कुमार, राजीव गौतम, रामबाबु ठाकुर, विजय शर्मा व अजय शर्मा समेत कुल 60 युवाओं का ग्राम रक्ष दल बनाया गया है. कोहरे को देखते हुए मंगलवार को ग्राम रक्षा दल ने एक बैठक कर इस वर्ष भी पूरी मुस्तैदी के साथ गांव की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहने का संकल्प लिया.