नयी दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल 15 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है. सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को मुंबई में सीसीआई मैदान पर 10 और 12 जनवरी को भारत ए के खिलाफ 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं.
Advertisement
ODI सीरीज से पहले इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करेंगे धौनी
नयी दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल 15 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है. सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को मुंबई में सीसीआई मैदान पर 10 […]
अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से नहीं खेल रहे धौनी एकदिवसीय श्रृंखला तक 77 दिन तक कोई आधिकारिक मैच नहीं खेलेंगे. धौनी हालांकि झारखंड की रणजी टीम के साथ नियमित तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसने नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि धौनी सिर्फ टीम के ‘मेंटर’ हैं और वह झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. यह देखना रोचक होगा कि चयनकर्ता विकल्प के तौर पर युवा रिषभ पंत को चुनते हैं या नहीं जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement