भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि जिले में 80 हजार पेंशन भोगी को राशि मिल गयी, मगर दो लाख 11 हजार लाभुक अभी भी पेंशन से दूर हैं. इस स्थिति में सुधार करें और प्रखंड स्तर पर शिविर लगायें. उन्होंने ब्लॉक में 16 नवंबर से पेंशन लाभुक का शिविर लगाने और राशि देने के साथ उनसे खाता व आधार कार्ड की कॉपी लेने के लिए कहा. वह सोमवार को डीआरडीए सभागार में विभिन्न योजनाओं की साप्ताहिक बैठक कर रहे थे.
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव के कार्यपालक अभियंता के बदले सहायक अभियंता आये. डीएम ने तीनों को बैठक से निकाल दिया. साथ ही तीनों ही कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने तथा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखने का निर्देश दिया.
सात निश्चय की समीक्षा में डीएम ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अमित कुमार, सामाजिक सुरक्षा के चौधरी इमरान रजा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार दर्द, जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन, डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन, एसडीसी अमलेंदु कुमार सिंह, दीपु कुमार आदि उपस्थित थे.